Samachar Nama
×

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले Mohammad Amir इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

Harbhajan Singh Mohammad Amir

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज   मोहम्मद आमिर ने  अचानक  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास के  करीब डेढ़ साल बाद मोहम्मद आमिर  एक नई टीम के लिए खेलते हुए नजर  आएंगे।दरअसल मोहम्मद आमिर    गूलस्टरशर के साथ प्रथम  श्रेणी क्रिकेट में  वापसी  करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि मोहम्मद आमिर के साथ   ग्लूस्टरशर ने  तीन मैचों का करार किया है।

 'मेरा देश महान होता लेकिन..', Irfan Pathan के इस ट्वीट पर Amit Mishra ने दिया करारा जवाब
 


आखिर किस वजह Mohammad Amir से   को लेना पड़ा  संन्यास, अब हुआ बड़ा खुलासा

यह मैच  काउंटी चैंपियनशिप  में सर्रे  , हैम्पशर और समरसेट  के खिलाफ खेले जाएंगे।ग्लूस्टरशर ने   जारी विज्ञप्ति में  कहा , नसीम शाह की अनुपस्थिति में इस विदेशी खिलाड़ी से  करार करने का मकसद तेज गेंदबाजी विभाग  में अनुभवी विकल्प प्रदान  करना  है।

DC vs RR दिल्ली के गेंदबाजों की Jos Buttler ने ली जमकर ख़बर, जड़ा सीजन का अपना तीसरा शतक 

Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास

साथ  ही उन्होंने कहा कि  आमिर  लंकाशर में ग्लूस्टरशर की टीम से जुड़ गए हैं और गुरुवार 28 अप्रैल को   ब्रिस्टल के स्टेडियम में सर्रे के खिलाफ टीम के साथ अपना पहला मैच खेलेंगे।  मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के  खतरनाक  गेंदबाजों में से एक रहे हैं। आमिर ने2009 में डेब्यू के बाद    पाकिस्तान के लिए  36 टेस्ट में 119 विकेट लिए हैं ।उन्होंने   2020   में दिसंबर महीने में    कोच और सपोर्ट स्टाफ के  साथ संबंध खराब होने के चलते संन्यास का ऐलान कर दिया था।
संन्यास वापस लेंगे  Mohammad Amir, पाकिस्तान के लिए फिर खेलते आएंगे नजर

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने  61 वनडे और  50टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचखेले हैं ।आमिर ने  2017 और 2019 में   एसेक्स के लिए काउंटी    क्रिकेट खेला है। मोहम्मद आमिर  काउंटी चैंपियनशिप में ग्लूस्टरशर  के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं।साथ ही   उम्मीद आमिर ने यह जाहिर किया है कि मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।   मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

IPL 2022 DC VS RR बटलर और पडिक्कल ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 223 रनों का लक्ष्य 
 

संन्यास वापस लेंगे  Mohammad Amir, पाकिस्तान के लिए फिर खेलते आएंगे नजर

Share this story