Samachar Nama
×

DC vs RR दिल्ली के गेंदबाजों की Jos Buttler ने ली जमकर ख़बर, जड़ा सीजन का अपना तीसरा शतक 
 

Jos Buttler 11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  शानदार फॉर्म में चल रहे  राजस्थान रॉयल्स के ओपनर  बल्लेबाज   जोस बटलर ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी शानदार शतक जड़ दिया । जोस बटलर का मौजूदा सीजन का तीसरा और   आईपीएल करियर का चौथा शतक है। बता दें कि जोस बटलर ने   आईपीएल की पिछली  8 पारियों में  4 शतक लगाए हैं, इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने  57 गेंदों पर  अपना शतक पूरा किया ।

IPL 2022 DC VS RR बटलर और पडिक्कल ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 223 रनों का लक्ष्य 
 

Jos Buttler 11111

वह   2016   से आईपीएल का  हिस्सा  जोस बटलर ने पहली बार एक  सीजन में तीन शतक लगाने का काम किया  है। मुकाबले में टॉस  जीत कर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी देने वाली दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की    जोस बटलर ने जमकर धुनाई की।

Virat Kohli या Babar Azam में से किसका कवर ड्राइव है बेहतर, जानिए Jos Butller का जवाब
 

Jos Buttler 11111

बटलर ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव      के ओवर  में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। शार्दुल ठाकुर के पारी के 10वें ओवर की 5 वीं गेंद पर उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का जड़ा । बटलर ने चौके   से अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया ।

IPL 2022 Harbhajan Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी प्लेऑफ में
 

IPL 2021:स्वदेश लौटने से पहले Jos Buttler ने भारत के नाम लिखा भावुक संदेश, कही यह बात

इसके बाद ललित यादव के चौथे  ओवर में   बटलर ने दो छक्के और एक चौका जड़ा। इसके बाद  अक्षर पटेल की गेंद को भी चौके के लिए भेजा । कुलदीप यादव को    उन्होंने निशाना बनाया और 15 वें ओवर लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाए।  बता दें कि  मुकाबले में जोस बटलर ने   65 गेंदों में 9 चौके और 9छक्के की मदद से 116 रन  की पारी खेली । बटलर कीइस पारी के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स  कीटीम  20  ओवर में  2 विकेट पर 222 रन  बना सकी।  बटलर के अलावा राजस्थानरयल्स के लिए   देवदत्त पडिक्कल ने  35 गेंदों में  7 चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन  की पारी खेली।वहीं  कप्तान संजू सैमसन ने  19 गेंदों में 46 रन बनाए।
-jos-buttler-

Share this story