'मेरा देश महान होता लेकिन..', Irfan Pathan के इस ट्वीट पर Amit Mishra ने दिया करारा जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं। हाल ही में इरफान पठान का एक ट्वीट काफी ज्यादा चर्चा में हैं । इरफान पठान ने भारत को लेकर एक ट्वीट किया था जिस पर दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने तंज कसते हुए जवाब दिया।इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है।
DC vs RR दिल्ली के गेंदबाजों की Jos Buttler ने ली जमकर ख़बर, जड़ा सीजन का अपना तीसरा शतक

लेकिन ..इस ट्वीट में इरफान ने अपनी बात को अधूरी छोड़ दिया। इरफान पठान इक ट्वीट के बाद दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जवाब देते हुए उनकी बात पूरी की अमित मिश्रा ने खुले तौ रपर इरफान पठान पर निशाना साधा लेकिन नाम नहीं लिया।
IPL 2022 DC VS RR बटलर और पडिक्कल ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 223 रनों का लक्ष्य

अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा देश , मेरा खूबसूरत देश , इसमें धरती का सबसे अच्छा देश बनने की क्षमता है । सिर्फ तभी जब कुछ लोगों को यह अहसास हो जाए कि संविधान पहली खिताब है जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए।
Virat Kohli या Babar Azam में से किसका कवर ड्राइव है बेहतर, जानिए Jos Butller का जवाब

अमित मिश्रा ने सीधे तौर पर इरफान पठान पर निशाना साधते हुए करारा जवाब दिया है। बता दें कि इरफान पठान विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं , उनके ट्वीट कई बार चर्चा में भी रहते हैं । इरफान पठान के ट्वीट पर इस बार अमित मिश्रा भारी पड़ गए। अमित मिश्रा ने जिस तरह से अपनी बात रखी है , उससे कहीं ना कहीं फैंस प्रभावित हुए है और उन्हें तारीफ मिली है। दूसरी ओर इरफान पठान को कई फैंस ने ट्रोल भी किया है। इरफान पठान और अमित मिश्रा दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है।

My country, my beautiful country, has the potential to be the greatest country on earth.BUT………
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2022
My country, my beautiful country, has the potential to be the greatest country on earth…..only if some people realise that our constitution is the first book to be followed.
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2022

