Samachar Nama
×

LSG vs GT IPL 2022 आवेश खान गेंद पर आउट होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Hardik Pandya, रिएक्शन हुआ वायरल

HARDIK-1-111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गुजरात टाइटंस के कप्तान  हार्दिक पांड्या    लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ    बड़ी पारी नहीं खेल सके  और वह सस्ते में ही आउट हो गए। हार्दिक पांड्या  ने   13 गेंदों में   11 रन की पारी खेली। हालांकि हार्दिक पांड्या  जिस तरह  आउट हुए उससे वह काफी निराश दिखे । हार्दिक पांड्या   ने आवेश खान की गेंद पर   क्विंटन डीकॉक को कैच देकर अपना विकेट गंवाया।

LSG vs GT इस बल्लेबाज ने तोड़ा कप्तान Hardik Pandya का भरोसा, जैसे-तैसे टीम में मिली थी जगह

HARDIK-1-11

आउट होने के बाद  हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए और कुछ देर  वह  क्रीज पर ही खड़े  रहे ।यही नहीं जब डगआउट में  आउट होने के बाद हार्दिक   पहुंचे तो वह हेलमेट पहनकर काफी समय तक सोच में पड़े रहे । सीजन की शुरुआत में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

IPL 2022 LSG vs GT शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक,  गुजरात ने लखनऊ को दिया 145 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: ‘गेंदबाजों की ग़लतफ़हमी की वजह से शुरू में कुछ रन बन गए थे… Hardik Pandya के आउट होते ही भडके फैंस

 लेकिन दूसरे फेज में वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे । हार्दिक पांड्या   एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने  टीम का शानदार  नेतृत्व भी किया है।  हार्दिक पांड्या की अगुवाई में  ही  गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है।लखनऊ सुपरजायंट्स के  खिलाफ  अगर गुजरात टाइटंस को जीत मिलती है तो वह प्लेऑफ  का टिकट ले लेगी।  

LSG vs GT Dream 11 Prediction लखनऊ-गुजरात मैच में ऐसी बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें किसे चुने कप्तान

IPL 2022 RCB vs GT: Hardik Pandya की नहीं गली शाहबाज के आगे दाल, रोमांचक तरीके से कराया कैच आउट, देखें VIDEO

लखनऊ के  खिलाफ जारी  मैच में     गुजरात टाइटंस ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए   गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए हैं।गुजरात टाइटंस ने  लखनऊ के सामने जीते के लिए   145 रनों का लक्ष्य रखा है।गुजरात की तरह ही लखनऊ सुपरजायंट्स की निगाहें भी जीत पर  हैं ताकि प्लेऑफ का टिकट लिया जा सके।

IPL 2022 RCB vs GT: Hardik Pandya की नहीं गली शाहबाज के आगे दाल, रोमांचक तरीके से कराया कैच आउट, देखें VIDEO


 

Share this story