Samachar Nama
×

LSG vs GT इस बल्लेबाज ने तोड़ा कप्तान Hardik Pandya का भरोसा, जैसे-तैसे टीम में मिली थी जगह

gt

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में 57 वें मैच के तहत गुजरात टाइटंस की भिड़ंत  लखनऊ  सुपरजायंट्स से हो रही है। मुकाबले में  गुजरात के कप्तान  हा्र्दिक पांड्य की उम्मीदों पर एक बल्लेबाज खरा नहीं उतर सका। बता दें कि मुकाबले में  पांड्या तीन बदलाव के साथ उतरे हैं । हार्दिक पांड्या  ने मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में जगह   दी, लेकिन मैथ्यू वेड इस मैच में भी बल्ले से फेल रहे ।वेड के आईपीएल करियर पर अब खतरा मंडरा रहा है ।

IPL 2022 LSG vs GT शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक,  गुजरात ने लखनऊ को दिया 145 रनों का लक्ष्य
 


IPL 2022 RCB vs GT: Hardik Pandya की नहीं गली शाहबाज के आगे दाल, रोमांचक तरीके से कराया कैच आउट, देखें VIDEO

लखनऊ के खिलाफ  मैथ्यू वेड ने 7 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली  और वह आवेश खान का शिकार बने। आपको बता दें कि मैथ्यू वेड को    इस सीजन में पहले  5 मैचों में जगह दी गई लेकिन उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। मैथ्यू ने  उम्मीद के मुताबिक  अपनी टीम के लिए   प्रदर्शन नहीं किया है।

LSG vs GT Dream 11 Prediction लखनऊ-गुजरात मैच में ऐसी बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें किसे चुने कप्तान

hardik pandya-1-11-1-1-1-111111.JPG

आईपीएल के 15 वें सीजन में मैथ्यू वेड ने  6 मैचों में  13.60 की औसत  से  सिर्फ  68 रन बनाए हैं।मैथ्यू वेड ने सीजन के पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ही 30 रनों की एक धीमी पारी खेली थी। इस मैच  के बाद मैथ्यू  वेड का बल्ला बिल्कुल शांत  रहा है।

IPL 2022  Bumrah की कातिलाना बॉलिंग पर वाइफ संजना गणेशन ने दिया ये रिएक्शन, जमकर हुआ वायरल

gt

मैथ्यू वेड 11 साल बाद आईपीएल  का हिस्सा बने हैं।लेकिन इस सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद  वेड लीग से बाहर हो सकते हैं। गौरतलब हो कि  मैथ्यू वेड इस साल मेगा ऑक्शन में करोड़ में बिके थे ।उनको गुजरात टाइटंस ने दो करोड़  40 लाख रुपए में  अपनी टीम में शामिल किया था । आखिरी बार  वेड  2011 में  आईपीएल में  खेले ते  ।उसके बाद से यह खिलाड़ी एक दशक तक लीग का हिस्सा नहीं बन सका।

gt

Share this story