Samachar Nama
×

LSG vs GT Dream 11 Prediction लखनऊ-गुजरात मैच में ऐसी बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें किसे चुने कप्तान

LSG VS GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  10 मई को एक हाईवोल्टेज मैच  खेला जाएगा। लीग के   56वें मैच के तहत  लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना   गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों में    पॉवर हिटर हैं, ऐसे  में डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम   में  छक्के- चौकों की बरसात  देखने को मिल सकती है।डेब्यू सीजन खेल रहीं  लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ने प्रभावी प्रदर्शन ही करके दिखाया है।

IPL 2022  Bumrah की कातिलाना बॉलिंग पर वाइफ संजना गणेशन ने दिया ये रिएक्शन, जमकर हुआ वायरल

IPL 2022 LSG vs GT: अपनी टीम को सॉलिड स्टार्ट दे सकती हैं ये सलामी जोड़ियां, पावरप्ले में होगी रनों की बौछार

डेब्यू सीजन के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स  और गुजरात टाइटंस  ने प्रभावी प्रदर्शन किया है , जिससे फैंस भी खुश हैं । गुजरात टाइटंस और  लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस सीजन के  तहत अपने 11-11 मैच खेले हैं जिनमें से 8-8 के तहत  जीत दर्ज की है। गुजरात   और लखनऊ के बीच सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट लेने की होड़ है।

IPL 2022 शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, दिया बड़ा बयान

वैसे  हम यहां लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के  बीच होने वाले मैच के लिए   ड्रीम 11 या फिर फैंटेसी इलेवन को लेकर सुझाव दे रहे हैं। जानते हैं कि आज के मैच के तहत किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं। ड्रीम 11 टीम का कप्तान   केएल राहुल को बना सकते हैं जो इस वक्त  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।  केएल  राहुल  गुजरात के खिलाफ  भी तूफानी  प्रदर्शन कर सकते हैं । वहीं उपकप्तान हार्दिक  पांड्या  को बना सकते हैं ।

T20 World Cup से पहले भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया , जानिए कब खेली जाएगी टी 20 सीरीज

 IPL 2022 MI vs GT: “एक गलती को आप T20 क्रिकेट में बार-बार नहीं दोहरा सकते”, MI के खिलाफ मिली हार की हार्दिक ने बताई बडी वजह

वैसे तो इस सीजन के तहत   हार्दिक पांड्या  का भी फॉर्म भी  जबरदस्त दिख रहा  है।   ड्रीम 11 टीम के लिए  रिद्धिमान साहा या केएल राहुल  को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुन सकते हैं । वहीं बल्लेबाजों में    मार्कस स्टोइनिस,  दीपक  हुड्डा, और शुभमन गिल को  रख सकते हैं।वहीं ऑलराउंडरों के रूप में राहुल त्रिपाठी  और हार्दिक पांड्या  को चुना जा  सकता है।वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी,  आवेश खान ,राशिद खान और रवि बिश्नोई  को रखा जा सकता है।

GT VS MI-1111111111.GIF

LSG vs GT Dream11 Team:

कप्तान : केएल राहुल
उपकप्तान: हार्दिक पांड्या

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, केएल राहुल
बल्लेबाज: मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल
ऑलराउंडर: राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, आवेश खान, राशिद खान, रवि बिश्नोई


 Lucknow Super Giants Probable XIs: क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

Gujarat Titans Probable XIs: रिद्धिमान साहा (WK), शुबमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
 

Share this story