Samachar Nama
×

T20 World Cup से पहले भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया , जानिए कब खेली जाएगी टी 20 सीरीज

ind vs aus---1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   टी 20 विश्व कप इस साल अक्टूबर  -नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में  खेला जाना है ,, जिसकी तैयारी में सभी टीमें जुटने वाली हैं। वैसे अब ख़बर है कि टी 20 विश्व कप  से पहले  ऑस्ट्रेलिया की टीम   भारत का दौरा करेगी, जहां टी 20 सीरीज खेलेगी।ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर तीन टी 20 मैचों की  सीरीज खेलेगी।ऑस्ट्रेलिया को अगस्त-सितंबर में वनडे सीरीज  के लिए जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की  मेजबानी करनी है।

 IPL 2022 जानिए कितने बजे से खेला जाएगा LSG vs GT का मुकाबला, कहां देख सकते हैं Live
 

ind vs aus00001011111222111.GIF

इसके बाद वो  तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए सितंबर में भारत दौरे पर आएगी। ख़बरों की माने तो टी 20सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी 20 विश्व कप की तैयारी करेगी। बता दें कि टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल    16 अक्टूबर से   13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है।

IPL  2022 मैच के दौरान Kieron Pollard के साथ घटित हुआ ये वाकया, अंपायर की छूटी हंसी, देखें VIDEO

ind vs aus00001011111222111.GIF

बता दें कि  2022 में टी 20 सीरीज खेलने के बाद  ऑस्ट्रेलियाई टीम    2023 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी  भारत का दौरा करेगी।टेस्ट मैच   फरवरी और  मार्च में खेले जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी  फिलहाल आईपीएल 2022 के तहत व्यस्त हैं ।

IPL 2022, LSG vs GT लखनऊ की टक्कर होगी गुजरात से, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ind vs aus00001011111222111.GIF

आईपीएल 2022 की समाप्ति के बाद भारत को 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी  करनी है। सीरीज 9 से 19 जून तक खेली जाएगी। भारतीय टीम इसके बाद दो मैचों की टी 20 सीरीज  के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी।भारतीय टीम के लिए  आने वाला  वक्त अब चुनौतीपूर्ण ही रहने  वाला है।इस साल टी 20 विश्व कप में भी    रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा।


PAK vs AUS, Fantasy Cricket Tips, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, प्लेइंग इलेवन, इंजरी अपडेट

Share this story