Samachar Nama
×

IPL 2022 MI vs KKR के मैच में जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल 
 

IPL 2022 MI vs KKR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में 9 मई को  लीग के 56 वें मैच के तहत  मुंबई इंडियंस और केकेआर  के बीच भिड़ंत होगी। मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी  मुंबई प्रतिष्ठा बचाने मैदान पर होगी, जबकि   केकेआर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए  मैदान पर उतरने वाली है।हम यहां मुंबई और कोलकाता के मैच हेतु पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

IPL 2022 MI vs KKR आज मुंबई का सामना होगा कोलकाता से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI
 

 IPL 2022 MI vs GT: MI पलटन ने पलट दिया आखिरी ओवर में मैच, सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत

पिच रिपोर्ट - डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच लाल  मिट्टी वाली है, जहां एक रोचक मैच खेले जाने की उम्मीद है ।  स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए कारगार साबित होगी। लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों के लिए  अनुकूल रहती है क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। अगर  बल्लेबाज  शुरुआती  कुछ ओवर निकालने में   सफल रहे तो डीवाई पाटिल की पिच पर आसानी से रन बना सकते हैं । मैच रात   को होना है  और ऐसे में ओस   की भूमिका देखते हुए  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जा सकता है।

IPL 2022 CSK vs DC दिल्ली-चेन्नई के मैच में देखने को मिले ये जबरदस्त चौके Highlights Video

IPL 2022 MI vs GT: ‘लास्ट ओवर में सेट बल्लेबाज के सामने 9 रन बचाना नामुमकिन होता..’ Rohit Sharma ने किया जीत के बाद रणनीति का खुलासा

मौसम का हाल --मौसम की बात  की जाए तो   9 मई को   मुंबई का मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहने वाला है । आसमान में बादलों का साया  भी  देखने को मिल सकता है । मैच डे वाले दिन मुंबई  में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस  रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

IPL 2022 CSK vs DC Highlights चेन्नई ने दिल्ली को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

IPL 2022 KKR vs RR 0---1111111111

साथ ही 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जबकि 69 प्रतिशत ह्यूमिडिटी यानि उमस के रहने की संभावना है । 10 फीसदी  बारिश के आसार है, लेकिन मुकाबले को ज्यादा बारिश प्रभावित नहीं करेगी।

IPL 2022 LSG vs KKR1111111111111.GIF

Share this story