Samachar Nama
×

इस दिग्गज की भविष्यवाणी, Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Joe Root

Sachin Tendulkar Joe Root111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के तहत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। जो रूट ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में  नाबाद 115 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही    जो  रूट ने टेस्ट में अपने  दस हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

IND vs SA अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, विराट की जगह करेगा बल्लेबाजी
 


जो रूट के शानदार  प्रदर्शन को देखते हुए    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व  कप्तान मार्क टेलर   ने जो रूट को लेकर  बड़ी  भविष्यवाणी की है। बता दें कि  मार्क टेलर ने कहा कि रूट अपने करियर  के चरम   पर हैं  और उनके टेस्ट करियर में कम से कम   5-6 साल और बचे हैं ।  ऐसे में वह सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रनों का  रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ।

क्या Shoaib Akhtar का सबसे तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं Umran Malik, गेंदबाज ने दिया ये जवाब

सचिन तेंदुलकर ने  200 टेस्ट मैचों में  1591 रनों के साथ टेस्ट करियर का अंत किया था। जो रूट के अलावा मौजूदा समय में कोई  भी  बल्लेबाज ऐसा नहीं है जो दस  हजार  रन टेस्ट पूरा करके खेल रहा हो। मार्क टेलर ने एक चैनल से बात करते हुए  जो रूट को  लेकर कहा, जो रूट के करियर में   कम से कम  पांच साल बचे हैं।

AUS vs SL 1st T20 पहले टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल किया जा सकता है। जो रूट उसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसे उन्हें 18 महीनों या दो साल से बल्लेबाजी करते हुए देख रहा हूं । वह अपने करियर के  टॉप पर हैं । इसलिए अगर वह स्वस्थ  रहते है तो  15 हजार  रन प्लस रन कर सकते हैं। जो रूट इस वक्त सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

Share this story