Samachar Nama
×

क्या Shoaib Akhtar का सबसे तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं Umran Malik, गेंदबाज ने दिया ये जवाब
 

Shoaib Akhtar Umran 11111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। उमरान मलिक   आईपीएल 2022 में  अपने प्रदर्शन  को लेकर  चर्चा में रहे।इस  घातक  गेंदबाज ने  रफ्तार  भरी गेंदबाजी करके टूर्नामेंट में सुर्खियों बटोंरी । यही वजह  रही  कि  उमरान मलिक को  भारतीय टीम  में भी जगह दी गई है , वह दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

AUS vs SL 1st T20 पहले टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका


उमरान मलिक  की गेंदबाजी में गति देखते हुए  यह बात भी उठी कि क्या  वह पाकिस्तान के  तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सबसे  तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। वैसे  पर   उमरान मलिक  ने अब खुद  जवाब दिया है और  बताया  है कि उनका फोकस किस चीज पर रहने  वाला है। उमरान मलिक ने कहा कि  वह   शोएब अख्तर की 161 किलोमीटर प्रति घंटे की  सबसे  तेज गेंद    का रिकॉर्ड तोड़ने पर  नहीं , बल्कि  अच्छी   गेंदबाजी  करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

ENG दौरे के लिए तैयार में जुटे कप्तान Rohit Sharma, मैदान पर पसीना बहाते आए नजर 

और उनकी   योजना भारत को दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाने में मदद करने की है। बता दें  कि भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  9 जून से टी 20 सीरीज खेलने  वाली है । इस सीरीज  के तहत ही उमरान मलिक को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ENG की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान 

  बता दें कि आईपीएल 2022 सीजन में  उमरान  मलिक   सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। इससे पहले   आईपीएल 2022 में वह पहली बार इस लीग का हिस्सा बने थे और हैदराबाद के लिए खेले थे।  लीग के 15 वें सीजन में   उमरान ने अपनी टीम के लिए   शानदार प्रदर्शन किया। उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए और अक्सर 150 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार की गेंदबाजी की।

Share this story