Samachar Nama
×

AUS vs SL 1st T20 पहले टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका
 

AUS vs SL 1st T20111111111111--------111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया  ने  श्रीलंका के खिलाफ  पहले टी 20 मैच  के लिए टीम का ऐलान  कर दिया है। मुकाबला   कोलंबो के  आर  प्रेमदासा  स्टेडियम में  7 जून को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग  इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों   को  शामिल किया है। साथ ही डेविड वॉर्नर और  स्टीव स्मिथ की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।

ENG दौरे के लिए तैयार में जुटे कप्तान Rohit Sharma, मैदान पर पसीना बहाते आए नजर 
 


AUS vs SL 1st T20111111111111--------111111.GIF

ऑस्ट्रेलिया ने जहां पैट कमिंस को आराम दिया है जबकि एडम जंपा अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि  आर  प्रेमदासा स्टेडियम में    कंडिशंस  को देखते हुए जोश इंगलिश को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा  गया है ।

ENG की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान 

AUS vs SL 1st T20111111111111--------111111.GIF

स्पिन विभाग में     एश्टन  एगर को मौका दिया   गया है जबकि  मिचेल स्वेप्सन को टीम में नहीं चुना गया है।बता दें कि श्रीलंका दौरे पर कंगारू टीम को    तीन टी 20  और   पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।     टी 20  विश्व कप के लिहाज से टी 20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कहर बरपाएगा ये भारतीय गेंदबाज,  घातक यॉर्कर फेंकने में माहिर

AUS vs SL 1st T20111111111111--------111111.GIF

सीरीज का दूसरा टी 20 मैच  8 जून को  जबकि तीसरा  और  अंतिम मुकाबला   11 जून को होना है । दोनों टीमें 14 से 24 जून तक कैंडी और कोलंबो  में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड  वॉर्नर ने हाल  ही में आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था।वह टी  20 सीरीज  के तहत भी अपनी लय को जारी रख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस टी 20 सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया और   श्रीलंका के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

AUS vs SL 1st T20111111111111--------111111.GIF

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड।

Share this story