Samachar Nama
×

ENG की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान 
 

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  जो रूट ने कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद   न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दमदार शतकीय पारी खेलकर  इंग्लैंड को जीत दिलाई है ।  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते   जो रूट ने पिछले दिनों ही टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद ईसीबी ने   बेन स्टोक्स को टीम कमान सौंपी है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कहर बरपाएगा ये भारतीय गेंदबाज,  घातक यॉर्कर फेंकने में माहिर
 


Joe Root TEST11111111111.GIF

बेन  स्टोक्स की  कप्तानी  में  इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के  खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता है। इस जीत में   जो रूट की नाबाद 155 रन की  पारी का योगदान  रहा है। जो रूट ने मैच के बाद   इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने   के मामले पर  भी अब खुलकर  बात की है। जो रूट ने  बताया कि   वह कप्तानी छोड़ने के बाद कितना अच्छा महसूस कर रहे हैं ।

Joe Root ने तोड़ा दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड,  इस मामले में रचा दिया इतिहास

Joe Root TEST11111111111.GIF

कप्तानी उनकी सेहत के लिए हानिकारक बनती जा रही  थी ।   जो रूट  ने  कहा,  ईमानदारी से  कहूं तो कप्तानी   का मेरी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था और मैं  कप्तान टीम की जिम्मेदारी  को मैदान पर छोड़ नहीं पा रहा था । कप्तानी   तनाव और दबाव मेरे घर तक पहुंच रहा था ।

 टेस्ट क्रिकेट में Joe Root ने दस हजार रन पूरे करते ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों को पछाड़ा
 

Joe Root TEST11111111111.GIF

ऐसा होना मेरे लिए परिवार , दोस्तों  और करीबी लोगों के साथ ज्यादती थी ।मेरे लिए भी  यह व्यक्तिगत तौर पर अच्छा नहीं  था। जो रूट ने साथ  यह भई कहा कि  आगे वो इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट की फिर से एक प्रभावशााली टीम बनाना चाहते हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में  टेस्ट क्रिकेट के तहत लय में लौट आई है।

Joe Root TEST11111111111.GIF

Share this story