Samachar Nama
×

उदयपुर हत्याकांड पर Irfan Pathan ने दिया बयान, बुरी तरह भड़क गए लोग

irfan pathan muslim getup

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल  की   निर्मम हत्या के बाद  देश में रोष का माहौल है। दो कट्टरपंथियों ने धर्म के नाम   कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी ।इस  घटना क्रम की  हर ओर निंदा हो रही है । दोषियां के   खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस पूरे घटना पर  पूर्व क्रिकेटर    इरफान पठान भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

IND VS IRE  जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने इस प्लेयर की जमकर की तारीफ

IPL 2022: Irfan Pathan ने कर दी IPL 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी टीम GT के बाद प्लेऑफ में बनाएगी जगह

इरफान पठान ने इस  हुई घटना  की  कड़ी निंदा की, लेकिन इसके बावजूद  फैंस इरफान पठान पर भड़क गए।  इरफान पठान ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर लिखा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा धर्म मानते हैं, किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

IND vs IRE भारत को मिली जीत, लेकिन Harshal Patel की जमकर हुई धुनाई, गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

इस खिलाड़ी से खुश हुए Irfan Pathan, कहा- इसे सीरीज के सारे मुकाबले खेलने चाहिए

इरफान पठान ने इस ट्वीट में   धर्म का नाम नहीं लिया और इसलिए लोग  उन पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने इरफान पठान को  ट्रोल किए जाने का काम किया है। उदयपुर में हुई घटना   के बारे में  बताएं  तो  नूपुर शर्मा को लेकर कन्हैयालाल के फोन से गलती से हुई पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
IND vs IRE 2nd T20I Highlights आयरलैंड के खिलाफ भारत को मिली 4 रन से रोमांचक जीत, देखें Video  
 

इस खिलाड़ी से खुश हुए Irfan Pathan, कहा- इसे सीरीज के सारे मुकाबले खेलने चाहिए

 इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नेे उन्हें गिरफ्तार किया   था।हालांकि वह जमानत पर छूट गए थे। पर इसके बाद अब उनकी हत्या हो गई है।  बीजेपी  के पूर्व    प्रवक्ता ने   नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर  विवाद बयान दिया था। नूपुर शर्मा  के समर्थन में ही कन्हैयालाल ने पोस्ट किया था और यह उन कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया ।कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान में   कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।

Irfan Pathan ने बताया, भारत अगर ऐसा करता तो WTC FINAL में हार से बच सकता था



 

Share this story