Samachar Nama
×

IND VS IRE  जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने इस प्लेयर की जमकर की तारीफ

आयरलैंड दौरे पर Hardik Pandya होंगे भारत के कप्तान होंगे, यह दो दिग्गज भी कर चुके हैं कप्तानी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम  ने दूसरे टी 20 मैच  के   4 रन से रोमांचक जीत  के साथ ही सीरीज पर  2-0 से कब्जा किया है । टीम इंडिया को दूसरे टी 20मैच में जीत दिलाने में बल्लेबाजों  और गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है।  टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने  शानदार शतक जड़ा। संजू सैमसन ने  अर्धशतकीय पारी खेली ।

IND vs IRE भारत को मिली जीत, लेकिन Harshal Patel की जमकर हुई धुनाई, गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

Hardik Pandya0------333111111.GIF

वहीं   उमरान मलिक ने टीम इंडिया  के लिए डेथ ओवर्स में शानदार  गेंदबाजी की। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उमरान मलिक की जमकर तारीफ  की है ।    दूसरे टी 20 मैच में जीत के बाद  हार्दिक पांड्या  ने कहा कि मैं अपने समीकरण से सारा दबाव बाहर रखने को कोशिश  कर रहा था ।मैं वर्तमान में रहना चाहता  था और मैंने उमरान  का समर्थन किया ।

IND vs IRE 2nd T20I Highlights आयरलैंड के खिलाफ भारत को मिली 4 रन से रोमांचक जीत, देखें Video  

Hardik Pandya0------333111111.GIF

उसके पास गति  है उसकी गति के सात 18 रन बनाना हमेशा कठिन होता है।उमरान मलिक ने आखिरी  ओवर में 17 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।  सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या  ने साथ ही कहा कि   आयरलैंड टीम ने कुछ  शानदार   स्ट्रोक लगाए  और  उन्होने बढ़िया बैटिंग की ।

पुलिस के हत्थे चढ़े दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi, जानिए आखिर क्यों

Hardik Pandya0------333111111.GIF

हमारे  गेंदबाजों  ने उनकी कमजोर नब्ज को पकड़कर मैच हमें जिता दिया ।फैंस का शुक्रिया।उनके अंदर दिनेश कार्तिक  और संजू सैमसन  थे।फैंस ने हमें बहुत ही सपोर्ट किया।हम म उनका मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और आशा करते हैं कि हमने ऐसा किया। हार्दिक पांड्या  पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचा है।

Hardik Pandya0------333111111.GIF

Share this story