Samachar Nama
×

IND vs IRE भारत को मिली जीत, लेकिन Harshal Patel की जमकर हुई धुनाई, गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

IND vs IRE भारत को मिली जीत, लेकिन Harshal Patel की जमकर हुई धुनाई, गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत ने दूसरे टी 20 मैच  के तहत आयरलैंड के खिलाफ 4  रन से रोमांचक  जीत दर्ज करने का काम किया।  इस मुकाबले में भारत  को तो  जीत मिली है, लेकिन टीम  के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल कुछ कमाल नहीं कर सके और उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।दूसरे और आखिरी टी 20 मैच के तहत हर्षल पटेल महंगे साबित हुए।

IND vs IRE 2nd T20I Highlights आयरलैंड के खिलाफ भारत को मिली 4 रन से रोमांचक जीत, देखें Video  

हर्षल पटेल ने फ्लॉप प्रदर्शन करते हुए अपने कोटे  के  चार ओवर में  54 रन खर्च कर डाले और इस दौरान वह महज एक विकेट ले सके ।इस दौरान ही हर्षल पटेल  स्टुअर्ट बिन्नी और दीपक चाहर का एक अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ पाए।भारत की ओर से  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी तेज  गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के  खाने का  अनचाहा रिकॉर्ड अब हर्षल पटेल के नाम दर्ज हो गया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi, जानिए आखिर क्यों

हर्षल  पटेल की गेंदबाजी  पर आयरलैंड के बल्लेबाजों ने  कुल छह छक्के लगाए हैं । इससे पहले भारत  की ओर से  तेज गेंदबाज द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के देने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी और दीपक चाहर के नाम दर्ज था।  स्टुअर्ट बिन्नी और दीपक चाहर दोनों ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होने 1-1  पारी में  पांच-पांच छक्के खाए हैं।

Deepak Hooda ने ऐसे बल्ले से ढाया कहर , आयरलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटा,देखें VIDEO

हर्षल पटेल ने  छह छक्के खाने के साथ ही  दोनों गेंदबाजों को पीछे  छोड़ दिया।भारत और  आयरलैंड के बीच हुए दूसरे टी  20 मैच  की बात करें तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा है।मैच में टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजों केदम पर20  ओवर में  7 विकट पर  225रन बनाए। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने  शतक और  संजू  सैमसन ने अर्धशतक जड़ा ।वहीं इसके  जवाब में आयरलैंड ने 20  ओवर में  5 विकेट पर 221 रन बनाए।

Share this story