Samachar Nama
×

भारतीय दिग्गज ने पहले T20I मैच के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी 20 मैच के लिए भारत कैसा प्लेइंग इलेवन उतारेगा , इसकी चर्चा है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच के लिए दिग्गज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

IND vs SL के पहले टी 20 मैच में होगी रनों की बरसात, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

Wasim Jaffer ने उड़ाई इस सीजन हो रही खराब फील्डिंग की खिल्ली, वायरल हो गया MEME

वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के तौर पर चुना है। बता दें कि ईशान  किशन और शुभमन गिल विस्फोटक बल्लेबाज हैं,दोनों ही शानदार फॉर्म भी चल रहे हैं। तीसरे नंबर के लिए वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है, जो टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

बांग्लादेश से लौटते ही घातक गेंदबाज ने मचाई तबाही, पहले ही ओवर में Hat trick लेकर रचा इतिहास
 

Ind

वसीम जाफर ने चौथे नंबर के लिए संजू सैमसन को मौका दिया है। वहीं नंबर पांच के लिए ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर के लिए दीपक हुड्डा को अवसर दिया है ।दीपक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल करने के लिए जाने जाते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Team India की बदली जर्सी, सामने आया नया अवतार
 

ind vs sl-1--11111

वसीम जाफर ने अपनी चुनी प्लेइंग इलेवन में  अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल  को मौका  दिया है। ऑलराउंडर के  तौर पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है। स्पिनर के तौर  पर  युजवेंद्र चहल को प्रमुख रूप से  जगह दी है। वसीम जाफर  ने संतुलित  प्लेइंग इलेवन  ही चुनी है । लेकिन देखने वाली बात रही है कि पहले टी 20 मैच के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं।
IND VS SL -1111888

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story