क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग बनने वाली है । दरअसल आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकारों के जरिए बीसीसीआई को 44075 करोड़ रुपए की कमाई होना तय है । सामने आई जानकारी की माने तो 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिए पैकेज ए 23575 करोड़ में बिके हैं ।
SL vs AUS 1st ODI Live जानिए भारत में कब-कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला वनडे मैच

ये प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपए है।भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार 50 करोड़ रुपए प्रति मैच बिके हैं, जिसे बोली लगाने वाले एक पक्ष ने पैकेज ए पाने वाले की चुनौती का सामना करके खरीदा । पैकेज बी से 20,500 करोड़ रुपए मिले हैं ।
ENG VS NZ Joe Root ने हासिल किया एक और नया मुकाम, Sunil Gavaskar का रिकॉर्ड भी तोड़ा

यानि दो पैकेज बेचने के बाद बीसीसीआई की झोली में 44075 करोड़ आए। दूसरे दिन नीलामी रुकने तक पैकेज सी के लिए दो हजार करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है ।अब तीसरे दिन इसके आगे से बोली लगेगी। बीसीसीआई को अब तक 46000 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है जो 2018 में मिले 16347 रुपए से ढाई गुना ज्यादा है ।
IND VS SA ये खिलाड़ी Team India के लिए बन गया सबसे बड़ा नासूर, अब तीसरे T20 से होगा बाहर
बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा , हम 5.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच रहे हैं । डिजिटल अधिकारों के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपए मिलना बड़ी बात है । आज नीलामी छह बजे खत्म हुई और हम अभी पैकेज सी पर है जिसमें पांच साल के लिए 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूजिव डिजिटल अधिकार शामिल हैं।इसके बाद पैकेज डी आएगा जो विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए है। आईपीएल की लोकप्रियता काफी ज्यादा है । लीग के मैचों का प्रसारण भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होता है।


