IPL 2022 दिग्गज Jonty Rhodes ने छुए Sachin Tendulkar के पैर, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बुधवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ । इस मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए। जोंटी ने ऐसा करके सचिन के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया है।हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर जोंटी को ऐसा करने से रोकते हैं और फिर गले लगा लेते हैं।
Joe Root के इस फैसले से विश्व क्रिकेट में मचा तहलका, इंग्लैंड को भी लगा बड़ा झटका
वायरल हुए वीडियो में जोंटी रोड्स को सचिन तेंदुलकर के पैर छूने के लिए घुटने के बल बैठते हुए देखा गया ।उन्होंने ऐसा करते हुए रोकने का प्रयास करते हुए महान क्रिकेटर सचिन ने अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ उन्हें गले लगाया।जोंटी रोड्स पंजाब किंग्स के मौजूदा फील्डिंग कोच हैं जबकि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के मेंटोर हैं।
IPL 2022 SRH VS KKR आज के मैच में इस टीम को जीत मिलनी तय, सामने बड़ी वजह

बता दें कि यह घटना मैच के बाद हुई जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आपस में हाथ मिला रहे थे । बता दें कि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटोर हैं, वहीं जोंटी रोड्स पंजाब किंग्स के सपोर्ट स्टाफ के साथ जुड़े हुए हैं।
IPL 2022 SRH और KKR का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड, आंकड़ें देखिए यहां

मुकाबले की बात की जाए तो सीजन में मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी ।मुंबई इंडिंयस ने अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोला है।मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स को मैच में 12 रन से जीत मिली।

i missed this last night why is he like this😭 pic.twitter.com/AnlnoyZgOp
— m. (@idyyllliic) April 14, 2022

