Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH VS KKR आज के मैच में इस टीम को जीत मिलनी तय, सामने बड़ी वजह

IPL 2022 SRH VS KKR --11-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का  25 वां मैच  हैदराबाद और कोलकाता के बीच  मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान पर होने जा रहा है।  मौजूदा सीजन में अभी  हैदराबाद ने चार मैच खेले हैं दो जीत दर्ज की हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कोलकाता की स्थिति  अच्छी है, क्योंकि  श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने  5 मैचों में से तीन के तहत   जीत दर्ज की है। केकेआर का  पलड़ा  आज के मैच के तहत भारी  नजर आ रहा है  और उसकी जीत की संभावना    58 फीसदी बन रही है।

IPL 2022 SRH और KKR का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड, आंकड़ें देखिए यहां   
 


IPL 2022 SRH VS KKR --11-11

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की  जीत की संभावना भी  42 फीसदी रहने  वाली है।     केकेआर के लिए  मैच जीतना इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि हैदराबाद की टीम फॉर्म लौट आई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन के पहले मैच  भले गंवाए थे और शर्मनाक प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच  उसने जीते हैं।

IPL 2022 SRH vs KKR आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल

IPL 2022 SRH VS KKR --11-11

केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।सनराइजर्स हैदराबाद के  लिए कप्तान केन विलियमसन   फॉर्म में आ गए हैं, जो कोलकाता के लिए बड़ा खतरा होगा। कोलकाता के लिए   पैट कमिंस ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया ।

IPL 2022 SRH vs KKR किन बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और कोलकाता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2022 SRH VS KKR --11-11

उमेश यादव तेज  गेंदबाजी विभाग में अच्छा कर रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से  बड़ी पारी निकलनी जरूरी हो जाती है। कोलकाता की टीम निगाहें  प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर  पहुंचने पर रहने वाली हैं। केकेआर  अगर सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ बडी़   जीत दर्ज करती है तो उसके  8 अंक हो जाएंगे। हैदराबाद का  बेहतरन रन रेट  रहता है तो वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच सकती है।

IPL 2022 SRH VS KKR --11-11

Share this story