Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH और KKR का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड, आंकड़ें देखिए यहां   
 

kkr vs srh

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में शुक्रवार   को  दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग के 25 वें मैच में  सनराइजर्स हैदराबाद का सामना केकेआर से होगा। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को   4 मैचों में से दो  के तहत जीत मिली है ।  वहीं केकेआर 5 मैचों में से तीन जीत चुकी है । हैदराबाद की तुलना में इस सीजन में    केकेआर अच्छी स्थिति में हैं।

IPL 2022 SRH vs KKR आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल
 


IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar GT VS SRH111.JPG

आईपीएल के पिछले मैचों  पर गौर किया जाए तो केकेआर का पलड़ा  सनराइजर्स हैदराबाद  पर हमेशा भारी  रहा है। हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ पिछली जीत दो सीजन पहले साल 2019 में मिली थी। सनराइजर्स हैदराबाद  साल 2013 से इस  लीग का हिस्सा है । तब से ले अब तक दोनों टीमों केबीच आईपीएल में 21 बार आमना -सामना  हुआ है।इन 21 मैचों में से  केकेआर  की टीम 14 मैच  जीत चुकी है ।

IPL 2022 SRH vs KKR किन बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और कोलकाता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar GT VS SRH111.JPG

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम   7 मैच  ही जीत पाई। पिछले सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी । दोनों  ही बार केकेआर को जीत मिली थी।  कोलकाता ने चेन्नई में खेला गया  मैच और   दुबई में खेले गए मैच में जीत दर्ज की थी।

IPL 2022 जानिए  इंची टेप लेकर मैदान पर क्या नाप रहे थे हार्दिक पांड्या, वायलर हुआ VIDEO

IPL 2022 KKR vs DC: ‘क्या करना है हमें पता नहीं था’, Shreyas Iyer ने दे दिया हार के बाद चौंकाने वाला बयान

 आखिरी बार दोनों टीमें दुबई    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हुई थीं।उस मुकाबले में  हैदराबाद ने पहले खेलते हुए  115 रन बनाए थे । वहीं इसके जवाब  में केकेआर ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया था।इस सीजन में भी  कोलकाता   मजबूत नजर आ रही है और  ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकती है।वैसे हैदराबाद की निगाहें कोलकाता के  खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करने पर रहने वाली हैं।

 KKR vs DC

Share this story