Samachar Nama
×

IPL 2022 कप्तान Rishabh Pant ने बताया दिल्ली कैपिटल्स की हार का कारण, उजागर की टीम की बड़ी कमजोरी

PANT--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  ऋषभ पंत की अगुवाई  वाली दिल्ली कैपिटल्स निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। टीम को बीते दिन   लखनऊ सुपरजायंट्स के   खिलाफ मुकाबले  में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद ऋषभ पंत ने अपनी टीम की हार की वजह  बताई और साथ ही बड़ी कमजोरी भी   उजागर की।

IPL 2022 Anrich Nortje की इस हरकत पर भड़के अंपायर, गेंदबाज को दी गई ये सजा, देखें  VIDEO
 


DC----.JPG

ऋषभ पंत ने कहा कि    ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल था  लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम   दिल्ली कैपिटल्स ने 10-15 रन कम बनाए थे । ऋषभ पंत ने कहा कि , निश्चित तौर पर जब इस तरह की ओस पड़ती है  तो  आप शिकायत नहीं कर सकते, लेकिन बल्लेबाजी  यूनिट के रूप में   हमने 10-15 रन कम बनाए।

IPL 2022 Rishabh Pant ने ऐसे जड़ दिया मिनी हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

DC----.JPG

हम आखिरी गेंद तक अपना 100 प्रतिशत योगदान  देना चाहते थे।ऋषभ पंत ने साथ ही कहा कि हमने पावरप्ले में अच्छे रन बनाए , लेकिन बीच के ओवरों में समीकरण बदल गए। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने     पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के  52 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए  ऋषभ पंत की टीम को 149 रन ही बनाने दिए ।

IPL 2022 में DC पर LSG की जीत के बाद Points Table  में हुआ बड़ा फेयरबदल

DC----.JPG

लखनऊ ने चार  विकेट पर 155  रन बनाकर जीत दर्ज की थी।दूसरी ओर   लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने  जीत के बाद कहा , गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया , लेकिन हमें पावरप्ले में  रनों पर अंकुश लगाना होगा।  उन्होने  कहा कि , हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है ओस का प्रभाव सभी टीमों के दिमाग में बैठा हुआ है।

DC----.JPG

Share this story