Samachar Nama
×

IPL 2022 में DC पर LSG की जीत के बाद Points Table  में हुआ बड़ा फेयरबदल
 

DC

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के  15 वें मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना   दिल्ली कैपिटल्स से हुआ।इस मुकाबले के तहत  केएल राहुल की कप्तानी वाली  लखनऊ ने    ऋषभ पंत की अगुवाई वाली   दिल्ली कैपिटल्स  को  6 विकेट से मात देने का काम किया। मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (69),  कप्तान ऋषभ पंत(39*) और सरफराज खान (36*) की पारी के दम पर  20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में  लखनऊ ने  क्विंटन डीकॉक (80) की पारी क दम पर 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही   लखनऊ को    अंक तालिका में दो अंक का  फायदा हुआ  और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है ।

IPL 2022 LSG VS DC Highlights  लखनऊ -दिल्ली के मैच में देखने को मिले ऐसे गगनचुंबी छक्के,  देखें VIDEO

DC--1111--1.JPG

 लखनऊ ने अपने खेले 4 मैचों मे से तीन जीते हैं और उसके   फिलहाल 6 अंक हैं। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से    लखनऊ से ऊपर टॉप केकेआर है जिसके भी 6 अंक हैं।इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स,   गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और  आरसीबी को  4 -4 अंक हैं।  

ंIPL 2022 LSG VS DC Highlights लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO

DC--1111--1.JPG

वहीं दिल्ली  कैपिटल्स  तीन मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें स्थान  पर हैं।लखनऊ के खिलाफ हार के बाद दिल्ली का  नेट रन रेट माइनस में चला गया है।चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस   और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सीजन की ऐसी टीमें हैं

IPL 2022 LSG vs DC Live केएल राहुल ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


DC--1111--1.JPG

जिन्होंने अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। आईपीएल 2022 में दस टीमों केबीच    खिताब जीतने की टक्कर है।ऐसे में  टूर्नामेंट को रोमांचक होना लाजिमी हो जाता है।अंक तालिका में टॉप  4 में रहने वाली टीमें ही प्लेऑफ में पहुंचेगी।

LSG--1.JPG

II

Share this story