IPL 2022 LSG VS DC Highlights लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 15 वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ । डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई , जहां लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की ।दिल्ली ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाने का काम किया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की दम पर 61 रनों की पारी खेली ।वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन और सरफराज खान ने 28 गेंदों में तीन चौके की मदद से 36रनों की पारी खेली।

लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। वहीं कृष्प्पा गौतम को एक विकेट मिला । दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्विंटन डीकॉक की दमदार पारी के दम पर 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत अपने नाम की ।

क्विंटन डीकॉक ने 52 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 80 रनों की तूफानी पारी खेली ।वहीं कप्तान केएल राहुल ने 25 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 24 रन बनाए।वहीं क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 19 , दीपक हुड्ड ने 11 और आयुष बदोनी ने 10 रन की पारी का योगदान दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।वहीं ललित यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। डीकॉक को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
If you have not seen the stormy innings of Prithvi Shaw, then watch it here. 61 runs off 34 balls, wow Prithvi was looking excellent today. Hope more such innings come from him in future. #LSGvsDC #LSGvDC #DCvsLSG #LSG #IPL2022 pic.twitter.com/rvnV1E07RI
— Mohit Pandey (@mohitherapy) April 7, 2022

लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
Young Badoni finishes things off in style.@LucknowIPL win by 6 wickets and register their third win on the trot in #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
Scorecard - https://t.co/RH4VDWYbeX #LSGvDC #TATAIPL pic.twitter.com/ZzgYMSxlsw

