IPL 2022 Rishabh Pant ने ऐसे जड़ दिया मिनी हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत मिनी हेलिकॉप्टर शॉट जड़ने को लेकर चर्चा में रहे हैं । ऋषभ पंत के इस शॉट को देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई ।
IPL 2022 में DC पर LSG की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा फेयरबदल

बता दें कि ऋषभ पंत का हेलिकॉप्टर शॉट दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19 वें ओवर में देखने को मिला । लखनऊ के लिए यह ओवर आवेश खान करने आए थे।इस गेंदबाज ने 19 वें ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर फेंकने की कोशिश की , लेकिन वह सफल नहीं हो सके । यह गेंद ऋषभ पंत के सामने फुलटॉस बनकर पहुंची और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया ।
IPL 2022 LSG VS DC Highlights लखनऊ -दिल्ली के मैच में देखने को मिले ऐसे गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

ऋषभ पत ने धोनी के अंदाज में बल्ला घुमाते हुए मिनी हेलिकॉप्टर शॉट जड़ दिया और गेंद चौके के लिए बाउंड्री के पार पहुंच गई।लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने धीमी बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 39 रन बनाए।ऋषभ पंत की इस पारी में 3 चौके और दो छक्के लगे।

इस दौरान ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 108.33 का रहा, जो उनके खेलने के अंदाज से बिल्कुल ही विपरीत था।लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कपिटल्स के आगे मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को आगे आने वाले मैचों के तहत हर हाल में वापसी करनी होगी।ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी सीजन कप्तानी कर रहे हैं।

— Jemi_forlife (@jemi_forlife) April 7, 2022

