Samachar Nama
×

IPL 2022 धोनी का है चहेता, अब 38 साल के इस खिलाड़ी की मेगा ऑक्शन से लगेगी बड़ी लॉटरी
 

dwayne bravo CSK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन  के लिए  बीसीसीआई  ने लिस्ट जारी कर दी है।  590 खिलाड़ियों पर  नीलामी में बोली लगने वाले हैं जिसमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के  ऑलराउंडर  ड्वेन ब्रावो को उनकी  फ्रेंचाइजी  चेन्नई सुपरकिंग्स ने   रिटेन नहीं किया था।  

 IND Vs WI इस गेंदबाज का करियर बर्बाद करने पर तुले चयनकर्ता, नहीं दे रहे मौके 

ड्वेन ब्रावो   मेगा ऑक्शन  उतरेंगे और इस दिग्गज  खिलाड़ी का बेस प्राइस  सबसे अधिक 2 करोड़ रुपए है। ड्वेन ब्रावो की  उम्र 38साल की है लेकिन टीमें उन्हें खरीदने के लिए बेताब रहने  वाली हैं।  चेन्नई सुपरकिंग्स भी उन्हें बड़ी  रकम खर्च करके अपने साथ  फिर जोड़ना चाहेगी।

Virat Kohli की फॉर्म पर दिग्गज Aakash Chopra ने कही बड़ी बात, दिया ये बयान

ड्वेन ब्रावो का इन दिनों जलवा  बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देखने को मिल रहा है । हाल ही में खुलना टाइगर्स के  खिलाफ हुए मैच में ब्रावो ने  शानदार गेंदबाजी की । इस  ऑलराउंडर की बदौलत की उनकी टीम  फॉर्च्यून बारीशल   6 रन से मैच जीतने में सफल रही ।  ड्वेन ब्रावो ने मुकाबले में बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं किया है, लेकिन  गेंदबाजी में जलवा दिखाया।

IND VS WI वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले Team India के फैंस के लिए आई बुरी खबर

ड्वेन ब्रावो ने  4 ओवर में 10 की  इकोनॉमी  से  40 रन देते हुए तीन विकेट लिए।  साथ  ही ब्रावो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी टीम फॉर्च्यून  बारीशल के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन  गए  हैं।इसके अलावा  वो टूर्नामेंट  के टॉप    5 गेंदों में शामिल हो गए हैं। बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने अभ तक 4 मैच में 15.62 की औसत से   8 विकेट लिए हैं। इस दौरान  30 रन देकर  3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले  ब्रावो  के इस प्रदर्शन पर  कई फ्रेंचाइजियों की नजर  होगी ।  

Share this story