Samachar Nama
×

IPL 2022 Virat Kohli को फॉर्म हासिल करने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

Virat Kohli IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में पंजाब किंग्स के  खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने 29  गेंदों पर नाबाद 41   रन की पारी खेली ।वहीं दूसरे मैच  में 12 रन बनाए थे। विराट की   बल्लेबाजी के बारे में  टीम इंडिया के पूर्व हेड  कोच रवि शास्त्री ने  हाल ही में बताया कि विराट कोहली को अपनी फॉर्म   हासिल करने के लिए  क्या करना होगा।

IPL पर दिया था बेतुका बयान, अपने बयान से पलटे Ramiz Raja
 


IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

रवि शास्त्री ने कहा कि  अगर उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी करनी है तो पारी की शुरुआत  में उन्हें ज्यादा  अनुशासित और सावधान रहने की जरूरत है। रवि शास्त्री ने कहा कि  उन्हें बड़ी पारी खेलने के लिए खुद को मौका देना होगा ।उन्हें अपने खेल में और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है ।मैं बाहर से उनके खेल को देखता हूं  और मुझे ऐसा लगता है कि वो हर गेंद को खेलना चाहते हैं ।

IPL के बीच Venkatesh Iyer और इस एक्‍ट्रेस के बीच की चैट हुई VIRAL, यहां देखें पूरी बातचीत

टीम इंडिया के हेड कोच से हटने के बाद Ravi Shastri को मिला नया प्रोजेक्ट, लीजेंड लीग के बने कमिश्नर

 वैसे  पिच के हिसाब से खेल दिखाने की जरूरत है क्योंकि जहां पर पिच में स्विंग या सिम हो तो फिर वहां थोड़ा सावधानी के साथ खेलना होगा साथ ही  अनुशासन दिखाने की भी जरूरत है।रवि शास्त्री ने  विराट के आउट होने के तरीके के बारे में बात करते हुए कहा  कि , इसे अनुशासन  और परिस्थितियों का सम्मान करते हुए ही बदला जा सकता है ।

IPL 2022 Glenn Maxwell ने शुरु किया अभ्यास, लेकिन Rajasthan Royals के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

Virat Kohli IPL

उन्होंने कहा कि  ये दक्षिण अफ्रीका से ही चल रहा है और क्योंकि जब  तक वो क्रीज  पर रहते हैंतो रन बनाते हैं ।वो चार - पांच  शॉट बाउंड्री के लिए खेलते हैं और रन बनाने के चक्कर में  आउट हो जाते हैं। वैसे विराट कोहली  आईपीएल में कप्तानी के दबाव से मुक्त हैं,वह  बतौर खिलाड़ी अब  लीग में खेल रहे हैं।इसलिए उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

IPL 2022, घर के इतने पास होते हुए भी परिवार से मिलना मुश्किल, Virat Kohli ने सुनाया दिल का हाल

Share this story