Samachar Nama
×

IPL पर दिया था बेतुका बयान, अपने बयान से पलटे Ramiz Raja

rameez raja

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  गिनती दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग में होती है, जिसमें दुनिया  भर के खिलाड़ी भाग लेने के लिए  हमेशा तैयार हैं। आईपीएल की तरह पाकिस्तान में  भी पीएसएल  का आयोजन किया जाता है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के अध्यक्ष रमीज राजा ने  कहा था कि  ऑक्शन के जरिए  पाकिस्तान सुपर लीग को  आईपीएल के   बराबरी लाया जा सकता है।

IPL के बीच Venkatesh Iyer और इस एक्‍ट्रेस के बीच की चैट हुई VIRAL, यहां देखें पूरी बातचीत
 


rameez-raja

हालांकि रमीज राजा आईपीएल  को लेकर  दिए अपने इस बयान पलट गए हैं।रमीज राजा ने कहा था कि  अगर पाकिस्तान सुपर  लीग ऑक्शन में मॉडल में उतर  गया तो फिर कोई आईपीएल  में नहीं खेलेगा। अब रमीज राजा ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि  मेरे बयान को गतल तरीके से पेश किया गया । मैं जानता हूं कि भारत की अर्थव्यवस्था  कहां है और पाकिस्तान की कहां।

IPL 2022 Glenn Maxwell ने शुरु किया अभ्यास, लेकिन Rajasthan Royals के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

Rameez Raja--1

पाकिस्तान  सुपर लीग को सुधारने के लिए हमारे पास योजनाएं हैं ।हम नीलामी मॉडल लेकर आएंगे लेकिन मेरे बयान को दूसरी ओर  मोड़कर पेश किया गया।रमीज राजा  ने कहा था कि नीलामी मॉडल  और पर्स बढ़ाने के बाद पाकिस्तान  सुपर लीग को आईपीएल की श्रेणी में रखा जा सकता है ।

IPL 2022 SRH की शर्मनाक हार से टूटा इस मिस्ट्री गर्ल का दिल,  फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

IPL---1-11-1111111.JPG

 साथ  ही उन्होंने कहा था , अब पीएसएल को ऑक्शन मॉल में जाने की  जरूरत है ।मैं  अगले साल से ऑक्शन में मॉडल  में जाना चाहता हूं । किसी निर्णय से पहले हम इस मुद्दे पर  फ्रेंचाइजी  मालिकों से बात करेंगे। ये  सब पैसों खेल है जब पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था  बढ़ेगी तो पाकिस्तान की इज्जत  भी बढ़ेगी।बता दें कि इन दिनों  इंडियन प्रीमियर  लीग का  15 वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें 10 टीमों हिस्सा ले रही हैं।

ipl

Share this story