Samachar Nama
×

IPL 2022  आरसीबी के इस खिलाड़ी ने उड़ाईं खेल भावना की धज्जियां, कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO
 

Harshal Patel refuses to shake hands with Riyan Parag111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022   में बीते दिन  आरसीबी  और राजस्थान रॉयल्स के बीच खले गए मैच   की पहली   पारी  के दौरान रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच    लड़ाई  हुई। दोनों  खिलाडि़यों की लड़ाई   यहीं खत्म नहीं हुई ।   आरसीबी  के   हर्षल पटेल ने   मैच के बाद ऐसा कुछ कर दिया जिससे खेल   भावना की धज्जियां उड़ गई हैं।

 RCB vs RR मैदान पर Riyan Parag और Harshal patel के बीच हुई लड़ाई, गाली गलौज भी हुई ,देखें वायरल VIDEO
 


Harshal Patel refuses to shake hands with Riyan Parag111111

मुकाबले में विवाद की  शुरुआत तब हुई जब राजस्थान की पारी के  दौरान रियान पराग ने आखिरी ओवर  में  हर्षल पटेल की गेंदों पर दो छक्के जड़े थे ।    पारी खत्म होने के बाद जब  रियान पराग डगआउट में  जा रहे थे तब  हर्षल पटेल  उन्हें पीछे से कुछ कहने लगे थे और इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई।

IPL 2022 ओपनिंग में भी फेल हुए Virat Kohli तो दुखी फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

Harshal Patel refuses to shake hands with Riyan Parag111111

पर मैच के बाद  ऐस कुछ  हुआ जिसकी कल्पना भी  किसी ने नहीं की थी ।  हर्षल पटेल ने मैच खत्म होने के बाद सभी  खिलाड़ियों से  हाथ मिलाया, लेकिन रियान पराग से  वे हाथ मिलाए बिना ही चले गए। रियान पराग ने हाथ आगे बढ़ाया  भी था  लेकिन हर्षल पटेल  उन्हें नजरअंदाज  करके आगे बढ़ गए।

IPL 2022 RCB vs RR के मैच के बाद जानिए Points Table का ताजा अपडेट

Harshal Patel refuses to shake hands with Riyan Parag111111

हर्षल पटेल ने ऐसी  हरकत  करके खेल  भावना  की धज्जियां उड़ा दी हैं ।इस घटना की वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। मुकाबले की बात की जाए   तो राजस्थान रॉयल्स ने  पहले खेलते हुए  रियान पराग की नाबाद  56 रन की पारी के दम पर    20 ओवर में   8 विकेट पर 144 रन बनाए । वहीं इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.3 ओवर  में 115 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई।

Harshal Patel refuses to shake hands with Riyan Parag111111


 

Share this story