Samachar Nama
×

IPL 2022 अपने ही साथी के लिए विलेन बन गया लखनऊ का ये बल्लेबाज, जानें पूरा मामला 
 

LSG VS GT--1--1--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपील 2022  में  57 वें मैच के तहत  गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को  62 रनों से मात देने का काम किया। गुजरात ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी। मुकाबले   में ऐसा पल भी आया जब लखनऊ सुपरजायंट्स  के बल्लेबाज दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के  दौरान अपने ही साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के लिए  विलेन साबित हो गए ।

IPL 2022 RR VS DC राजस्थान - दिल्ली के बीच होगा आमना -सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 


LSG VS GT--1--1--1-111

दीपक हुड्डा के कारण मार्कस स्टोइनिस  को रन आउट होकर अपना  विकेट गंवाना पड़ा। लखनऊ की पारी के  12 वें ओवर में गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर  राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए। राशिद खान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ   सुपरजायंट्स   के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने स्वीप शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ने  लगे लेकिन दूसरा  रन लेने के समय दीपक हुड्डा फिसल गए।

IPL 2022 RR VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

LSG VS GT--1--1--1-111

दूसरे छोर पर मौजूदा मार्कस स्टोइनिस दूसरे रन के लिए क्रीज से  काफी आगे निकल चुके थे।इतनी देर में ही  गुजरात टाइटंस के फील्डर  डेविड मिलर ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की तरफ  थ्रो कर दिया  और साहा ने मार्कस स्टोइनिस को रन आउट कर दिया ।मार्कस स्टोइनिस  2 रन बनाकर आउट हो  गए।
LSG VS GT--1--1--1-111

मार्कस स्टोइनिस के  रन आउट होने के बाद दीपक हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और राशिद खानकी गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच  देकर आउट हुए।दीपक हुड्डा ने  27 रन की पारी  खेलने का काम किया।बता देंकि मार्कस स्टोइनिस के आउट होने की चर्चा  अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है।हार के साथ ही लखनऊ को प्लेऑफ का टिकट लेने में इंतेजार करना होगा।

IPL 2022 Gujarat Titans के प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya हुए खुश, दिया बड़ा बयान
 

LSG VS GT--1--1--1-111

Share this story