IPL 2022 अपने ही साथी के लिए विलेन बन गया लखनऊ का ये बल्लेबाज, जानें पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपील 2022 में 57 वें मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 62 रनों से मात देने का काम किया। गुजरात ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी। मुकाबले में ऐसा पल भी आया जब लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के दौरान अपने ही साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के लिए विलेन साबित हो गए ।

दीपक हुड्डा के कारण मार्कस स्टोइनिस को रन आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा। लखनऊ की पारी के 12 वें ओवर में गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए। राशिद खान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने स्वीप शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ने लगे लेकिन दूसरा रन लेने के समय दीपक हुड्डा फिसल गए।
IPL 2022 RR VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दूसरे छोर पर मौजूदा मार्कस स्टोइनिस दूसरे रन के लिए क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे।इतनी देर में ही गुजरात टाइटंस के फील्डर डेविड मिलर ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की तरफ थ्रो कर दिया और साहा ने मार्कस स्टोइनिस को रन आउट कर दिया ।मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर आउट हो गए।

मार्कस स्टोइनिस के रन आउट होने के बाद दीपक हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और राशिद खानकी गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच देकर आउट हुए।दीपक हुड्डा ने 27 रन की पारी खेलने का काम किया।बता देंकि मार्कस स्टोइनिस के आउट होने की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है।हार के साथ ही लखनऊ को प्लेऑफ का टिकट लेने में इंतेजार करना होगा।
IPL 2022 Gujarat Titans के प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya हुए खुश, दिया बड़ा बयान


