Samachar Nama
×

IPL 2022 Gujarat Titans के प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya हुए खुश, दिया बड़ा बयान

IPL 2022: कप्तान Hardik Pandya ने मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद बल्लेबाजों को ठहराया दोषी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने  धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए  प्लेऑफ में जगह बना ली है । गुजरात टाइटंस ने  लखनऊ सुपरजायंट्स  को धमाकेदार अंदाज में  62 रनों से मात देने का काम किया।  गुजरात आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली  गुजरात  टाइटंस पहली टीम बनी है । गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने से  हार्दिक पांड्या भी खुश हैं।

IPL 2022  राशिद खान ने T20 में किया धमाका, अब बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
 


‘मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था’, MOM बने Hardik Pandya ने बताई कैसे मिली इस मैच में जीत

लखनऊ के  खिलाफ जीत के बाद हार्दिक ने कहा कि , जिस तरह सभी ने बल्लेबाजी की , विशेषकर  शुभमन गिल ने , मुझे महसूस हो गया था कि  145 रन (144)  बनाने के बाद  हमारे पास  अच्छा मौका होगा। प्लेऑफ में क्वालिफाई  करने पर  हार्दिक पांड्या ने कहा कि,  14 वें मैच से पहले क्वालिफाई करना शानदार है ।

IPL 2022 Jos Buttler की बादशाहत पर खतरा, धाकड़ बल्लेबाज की हुई Orange Cap की रेस में एंट्री

‘मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था’, MOM बने Hardik Pandya ने बताई कैसे मिली इस मैच में जीत

यह शानदार प्रयास है   और हमें अपने ऊपर गर्व है मैंने मैदान पर उतरने से पहले पिछले मैच के बारे में साथी खिलाड़ियों के साथ बात की ।मुझे लगता है कि हमने जो भी मैच जीते हैं उनमें दबाव में थे ।पिछले मुकाबला ऐसा था।जिसमें हम अच्छी स्थिति में थे और हमारे पास जिस तरह के बल्लेबाज थे हमें वह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हमने इस बारे में बात की है।

IPL 2022 प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात, देखें Points Table का हाल

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स की जीत से काफी खुश कप्तान Hardik Pandya, बल्ले से ज्यादा जिम्मेदारी उठाना चाहता हैं

साथ ही उन्होंने कहा  कि , गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और हमने कोई गलती नहीं की।  मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गुजरात ने शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर  20 ओवर में  4 विकेट पर  144 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम  82 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

NCA जाकर बुरे फंसे Hardik Pandya, फिटनेस टेस्ट के साथ पास करनी होगी ये इस अग्नि परीक्षा

Share this story