IPL 2022 प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात, देखें Points Table का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस ने बीते दिन आईपीएल 2022 के 57 वें मैच लखनऊ सुपरजायंट्स को 62 रनों से मात दिए जाने का काम किया। इसके साथ ही उसने दो अंक अर्जित किए और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।
IPL 2022 LSG VS GT के मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े छक्के-चौके, देखें Highlights Video

लखनऊ सुपरजायंट्स के पास भी प्लेऑफ का टिकट लेने का मौका था, हालांकि वह आने वाले मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती है। गुजरात ने इस सीजन के तहत अपने खेले 12 मैचों में से 9 के तहत जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में 18 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है।
IPL 2022 LSG VS GT Highlights गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से दी करारी मात, देखें हाइलाइट्स Video

लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने खेले 12 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक अर्जित किए हैं और वह दूसरे स्थान पर है। राजस्थान और आरसीबी दोनों के 14-14 अंक हैं ।राजस्थान 11 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है और बैंगलोर 12 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को क्या क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए, गावस्कर ने दिया ये जवाब

दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं । दिल्ली और हैदराबाद ने 11-11 मैचों में खेलते हुए 5 जीते हैं। कोलकाता ने 12 में से 5 जीते हैं और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में 5 जीते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर नौंवे स्थान पर है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में दो जीत के साथ सबसे आखिर में हैं।आईपीएल 2022 रोमांचक स्थिति में जहां प्लेऑफ के लिए बाकी तीनों टीमों का होना तय है।

IPL 2022 Points Table का हाल


