Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG VS GT Highlights गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से दी करारी मात, देखें हाइलाइट्स Video

lsg vs gt

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल  2022  के   57 वें मैच   में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना गुजरात  टाइटंस से हुआ। पुणे  के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन  स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत गुजरात ने 62 रनों से जीत दर्ज करने का काम किया। मुकाबले में   टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए गुजरात  टाइटंस की टीम ने  20 ओवर में  4 विकेट पर 144 रन बनाए। गुजरात के लिए  शुभमन गिल ने  सबसे बड़ी पारी  खेली ।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को क्या क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए, गावस्कर ने दिया ये जवाब
 


उन्होंने 49 गेंदों में 7 चौके की मदद से  63 रन  की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने     24 गेंदों में 26 रन बनाए, राहुल तेवतिया ने  16 गेंदों में 22 रन बनाए।इसके अलावा  मैथ्यू वेड और हार्दिक पांड्या ने 11 रन  की पारी खेली। रिद्धिमान साहा ने  5 रन बनाए।लखनऊ के लिए  आवेश खान ने दो विकेट लिए।

LSG vs GT IPL 2022 आवेश खान गेंद पर आउट होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Hardik Pandya, रिएक्शन हुआ वायरल

वहीं  मोहसिन खान ने  एक विकेट  और  जेसन होल्डर ने एक विकेट  लिया।इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स गुजरात की घातक गेंदबाजी के आगे  13.5 ओवर में 82 रनों पर जाकर ढेर हो गई।  लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए       दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों में 3 चौके और की मदद से  27 रन की पारी खेली।

LSG vs GT इस बल्लेबाज ने तोड़ा कप्तान Hardik Pandya का भरोसा, जैसे-तैसे टीम में मिली थी जगह

क्विंनट डीकॉक ने  11 रन बनाए और 12 रन  आवेश खान के बल्ले से निकले । पर इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा नहीं छू सका।गुजरात के लिए  राशिद खान ने सबसे ज्यादा  4 विकेट   चटकाए। वहीं   यश दयाल और  रवि  श्रीनिवासन साई किशोर  2-2 विकेट लिए और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के लिए   शुभमन गिल को  प्लेयर  ऑफ द मैच चुना  गया।

IPL 2022 LSG VS GT Highlights गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से दी करारी मात, देखें हाइलाइट्स Video
 

Share this story