Samachar Nama
×

IPL 2022 RR VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

RR VS DC

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।आईपीएल  2022 के 58 वें मैच के तहत बुधवार को राजस्थान रॉयल्स     का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच   डीवाई पाटिल  स्टेडियम  में मैच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन के तहत दोनों  टीमों की निगाहें प्लेऑफ पर टिकी हुई हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैचों में  7 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है और दिल्ली कैपिटल्स  11 मैचों से  5 जीत के साथ       पांचवें नंबर पर है ।
IPL 2022 Gujarat Titans के प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya हुए खुश, दिया बड़ा बयान
 

 यहां से  दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में  पहुंचना है तो   अपने बाकी बचे हुए मैच  जीतने होंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स को    प्लेऑफ में जगह  पक्की करने के लिए  अपने बचे   तीन मैचों में से  कम से कम दो के तहत जीत दर्ज करना होगी।मुकाबले  से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

IPL 2022  राशिद खान ने T20 में किया धमाका, अब बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

डीवाई पाटिल  स्टेडियम में अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन के  17 मैच खेले गए हैं ।  यहां की टीम पहले बल्लेबाजी या फील्डिंग करे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है । अब तक यहां खेले गए मैचों में से   8 केतहत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली, वहीं   9 मैचों में लक्ष्य का सफल   पीछा किया गया है।

IPL 2022 Jos Buttler की बादशाहत पर खतरा, धाकड़ बल्लेबाज की हुई Orange Cap की रेस में एंट्री

यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है , लेकिन  स्पिनरों  भी  यहां दमदार प्रदर्शन कर लेते हैं।मौसम की बात की जाए तो शाम खेले जाने वाले मैच में  खिलाड़ियों को उमर से जूझना पड़ सकता है।यहां दिन का तापमान  36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है  शाम के समय    यह घटना 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच  सकता है।हवाएं 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी,  जबकि   मुकाबले के दौरान  बारिश के आसार नहीं है।

IPL 2022 RR vs DC: ये धाकड खिलाडी करेंगें दोनों टीमों के लिए पारी की शुरूआत, चौके छक्कों के साथ होगा आगाज

Share this story