Samachar Nama
×

IPL 2022  Shimron Hetmyer के छक्के की कीमत 5 लाख रुपये, जानिए कैसे, देखें VIDEO

IPL---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022  का  24 वां मैच  गुरुवार को   गुजरात टाइटंस और राजस्थान  रॉयल्स के बीच खेला गया । मुकाबले  में  गुजरात  ने  37 रनों से जीत दर्ज की ।  फैंस को इस मैच में   खूब चौके - छक्के देखने को मिले , इनमें से एक छक्का ऐसा भी  था जिसके लिए  5 लाख रुपए  का ईनाम  भी  दिया गया।

IPL 2022 दिग्गज Jonty Rhodes ने छुए  Sachin Tendulkar के पैर, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO

shimron hetmyer rr--1111111111.JPG

ये छक्का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर  ने जहां   इनाम की राशि किसी और को दी गई है। गुजरात के खिलाफ  शिमरोन हेटमायर ने  17  गेंदों पर  29  रन की पारी खेली , इसमें उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का  लगाया । हेटमायर की  इस छोटी से पारी में लगा ये छक्का बहुत खास था । बता दें कि टाटा   आईपीएल सीजन का   15 का आधिकारिक  स्पॉन्सर है ।

Joe Root के इस फैसले से विश्व क्रिकेट में मचा तहलका, इंग्लैंड को भी लगा बड़ा झटका 

shimron hetmyer rr--1111111111.JPG

टाटा ग्रुप  ने  सीजन   की शुरुआत से पहले एक बड़ी घोषणा की थी ।टाटा ग्रुप ने   कहा था कि यदि यदि आईपीएल के इस सीजन में किसी बल्लेबाज का  शॉट  टाटा पंच बोर्ड  पर लगता है तो  काजीरंगा   नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे। इस मैच में  शिमरोन हेटमायर ने ऐसा कर दिखाया ।

IPL 2022 SRH VS KKR आज के मैच में इस टीम को जीत मिलनी तय, सामने बड़ी वजह

shimron hetmyer rr--1111111111.JPG

हेटमायर ने पारी के  13 वें ओवर में गुजरात के तेज  गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा , उनका ये छक्का डायरेक्ट टाटा पंच बोर्ड  पर जाकर लगा , इस छक्का वीडियो  भी सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। बता दें कि  हेटमयार से पहले      यह कारनामा  राजस्थान रॉयल्स के ही बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने किया। उन्होंने   सनराइजर्स हैदराबाद के तेज  गेंदबाज टी नटराजन के खिलाफ छक्का जड़ा था।

shimron hetmyer rr--1111111111.JPG

 

Share this story