क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में राशिद खान ने छक्का लगाकर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। मुकाबले में राशिद खान गेंदबाजी में तो महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने बल्ले से खूब कमाल किया । हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान राशिद खान ने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 45 रन खर्च किए।
DC vs KKR दिल्ली के खिलाफ Sunil Narine रचेंगे इतिहास, करेंगे यह कारनामा

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने उनके ओवर में जमकर रन बटोरे। पर इसके बाद जब बल्लेबाजी करने राशिद खान आए तो उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली। राशिद ने आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर गुजरात को हारा हुआ मैच जिताया।
IPL 2022, DC vs KKR Head to Head किस टीम का रहा है दबदबा, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े

अपनी पारी के दौरान ही राशिद ने एक अजीब सा शॉट भी खेला । मुकाबले के बाद राशिद खान ने अपने शॉट के नाम का खुलासा भी किया। राशिद खान ने अपने स्ट्रोक को 'द स्नेक शॉट' नाम दिया । राशिद खान ने कहा कि , मैं इसे स्नेक शॉट कहता हूं ।जब कोई सांप किसी को काटता है तो वह वापस उछल जाता हूं ।
IPL 2022 DC vs KKR दिल्ली -कोलकाता के बीच होगा आमना -सामना जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

जब गेंद बहुत फुल होती है तो मैं शॉट को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकता । मेरे शरीर की स्थिति मुझे शॉट खत्म करने की अनुमति नहीं देती है। अगर मैं कोशिश करता हूं ऐसा करो, मैं पावर पैदा नहीं कर सकता। इसलिए मैंने इस पर बहुत काम किया है और इसके लिए अपनी कलाइयों को मजबूत किया है। बता दें कि गुजरात टाइटंस बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

On the mic: @gujarat_titans captain @hardikpandya7 interviews the star finishers of Wankhede - @rashidkhan_19 and @rahultewatia02. 👌 👌 - By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #TATAIPL | #GTvSRH https://t.co/UXfkyolepN pic.twitter.com/4cRVsSYD4U
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2022

