Samachar Nama
×

DC vs KKR दिल्ली के खिलाफ Sunil Narine रचेंगे इतिहास, करेंगे यह कारनामा 
 

sunil--1-1-1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का  सामना केकेआर  से होने वाला है। इस  मुकाबले के तहत कोलकाता के सुनील    नरेन इतिहास रच सकते हैं और वह बड़ा  कारनामा  अपने नाम करेंगे।सुनील नरेन  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल में  अपने    150 विकेट पूरे कर लेंगे और वह इस लीग में  ऐसा  करने वाले  पहले विदेशी स्पिनर बन जाएंगे।

IPL 2022, DC vs KKR Head to Head किस टीम का रहा है दबदबा, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
 


सुनील नरेन आज के  आईपीएल मैच में     एक विकेट  लेते ही  150 विकेट के आंकड़ा  छूने वाले तीसरे विदेशी  और   कुल 9वें खिलाड़ी बन जाएंगे। सुनील नरेन   से पहले    ड्वेन ब्रावो और  लसिथ मलिंगा  150 विकेट लेने वाले विदेशी  खिलाड़ी इस लीग के तहत हैं ।    वहीं इस सूची  में  अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह   नाम भी शामिल हैं,ये सभी भारतीय हैं।

IPL 2022 DC vs KKR दिल्ली -कोलकाता के बीच होगा आमना -सामना जानिए पिच  रिपोर्ट और मौसम का हाल

बता दें कि सुनील नरेन ने अभी तक आईपीएल में  142 मैच खेले हैं जिसमें  24.70  की औसत से   उन्होंने  149  शिकार किए हैं । इस दौरा नरेन  का  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन  खर्च कर 5 विकेट लेने का  रहा है।आईपीएल करियर में  सुनील नरेन की इकोनॉमी  6.66 की रही है।

IPL2022   'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 20 वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर गेंदबाज के उड़ाए होश, देखें VIDEO

बता दें कि इस  सीजन के तहत   दिल्ली  कैपिटल्स और  केकेआर    की टीमें दूसरी बार  भिड़ंने वाली है।इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो   दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से मात दी थी। बता दें कि  इस   वक्त प्लेऑफ के लिए  सभी टीमों के बीच जंग जारी है ।केकेआर भी   प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।केकेआर को सुनील  नरेन से भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद  रहेगी।

Sunil Narine--1-11

Sunil Narine IPL 2021 RCB VS KKR--1-1-1--3.jpg

Share this story