IPL 2022, DC vs KKR Head to Head किस टीम का रहा है दबदबा, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है।दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के सीजन में अपना आठवां मैच खेलने उतरेगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम शानदार शुरुआत कर टूर्नामेंट में लय से भटक गई और सात मैचों में से अब तक तीन के तहत जीत दर्ज कर पाईं है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना 9 वां मैच खेलने उतरने वाली है लेकिन अब तक वह तीन मैचों के तहत ही जीत दर्ज कर पाई है। वैसे हम यहां दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों पर गौर करने जा रहे हैं। आईपीएल में अब तक दिल्ली और कोलकाता ने 29 बार एक दूसरे का आमना -सामना किया है। आंकड़ों के हिसाब से केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है ।

अब तक हुए मैचों में से कोलकाता ने16 के तहत जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली की टीम 13 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है।वैसे दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों के परिणामों पर नजर डालें तो उसमें भी केकेआर की टीम दिल्ली पर हावी नजर आती है। केकेआर ने पिछले 5 मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की जबकि दिल्ली को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है।

माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम की निगाहें कोलकाता के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करने की रहने वाली हैं। वैसे भी दिल्ली कैपिटल्स पर काफी दबाव है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपनी अंक तालिका की स्थिति में सुधार भी करना है।


