IPL 2022 RCB vs RR बैंगलोर का सामना होगा राजस्थान से , जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में आज 39 वें मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है । दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आरसीबी को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली थी , वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पछले दोनों मैच जीते हैं और मौजूदा सीजन में वह अच्छी फॉर्म में दिख रही है।
IPL 2022 RCB vs RR के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसी हो सकता है पिच और मौसम का हाल

बैंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए परेशानी का सबब है। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी ने रन बनाए।वहीं दिनेश कार्तिक ने भी अहम मौकों पर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा की है। आरसीबी के पास हर्षल पटेल के रूप में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। पर मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड को सहयोग देना होगा।
IPL 2022 चेन्नई के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस को याद आए Suresh Raina, इन दो बल्लेबाजों को किया ट्रोल

वहीं श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा की उपयोगिता भी बैंगलोर के लिए अहम रहने वाली है।राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। वह मौजूदा सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन ने बल्ले से योगदान दिया और शिमरोन हेटमायर ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की ।
IPL 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने का CSK के पास बचा है सिर्फ अब ये एक रास्ता

राजस्थान रॉयल्स के पास घातक गेंदबाजी आक्रामण है । तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड बल्लेबाजों को परेशान कर लेते हैं। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी हैं। युजवेंद्र चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप तो वहीं युजवेंद्र चहल के पर्पल कैप है।

संभावित अंतिम एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेतमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल।

