IPL 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने का CSK के पास बचा है सिर्फ अब ये एक रास्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी सीएसके को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा । चेन्नई सुपरकिंग्स की मौजूदा सीजन के तहत यह छठवीं हार रही और उसने अब तक दो मैचों के तहत जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या वह यहां से प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं।
IPL 2022 पंजाब के इस गेंदबाज पर कहर बनकर टूटे Ambati Rayudu, VIDEO में देखें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बता दें कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स एक सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है। 6 मैच गंवाने के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका रहने वाला है । चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी 6 मैच बाकी है ।
IPL 2022 CSK पर PBKS की जीत के बाद जानिए क्या हुआ Points Table में बदलाव

टीम को इन सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।चेन्नई सुपरकिंग्स को मुकाबला जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। फिलहाल सीएसके की नेट रन रेट -0.534 है।चेन्नई सुपरकिंग्स अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने का फैसला नेट रेट से होगा। आईपीएल 2022 के 38 वें मैच मैच के तहत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कड़ी भिड़ंत देखने को मिली ।
इस सीजन में यह दूसरा मौका रहा जब पंजाब ने चेन्नई को हराया।इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रनों से मात देने का काम किया था।मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रदर्शन से फैंस भी नाखुश हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि चेन्नई ऐसा प्रदर्शन करेगी।

Ambati Rayudu Six's Hattrick vs PBKShttps://t.co/ExM80Bx63u
— MohiCric (@MohitKu38157375) April 25, 2022


