Samachar Nama
×

 IPL 2022 RCB VS MI  बैंगलोर-मुंबई के बीच टक्कर, जानिए पिच और मौसम का हाल 

RCB VS MI

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में शनिवार शाम को   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना  मुंबई इंडियंस  से होने वाला है। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से आमने -सामने होंगी। मुकाबले से पहले हम बता रहे हैं   कि पिच और मौसम का मिजाज बैंगलोर और मुंबई  के मैच के दौरान कैसा रह  सकता है।

RCB vs MI बैंगलोर में होगी धाकड़ खिलाड़ी वापसी, दोनों टीमों की करेंगी बदलाव, ऐसा सकता है प्लेइंग XI

 IPL 2022 RCB VS MI 11111111.JPG

बता दें कि पुणे की  पिच वैसे तो बल्लेबाजों को  फायदा पहुंचाती है। लेकिन ओस आने  से पहले तक स्पिन गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है ।अब तक इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले गए हैं और तीनों मैचों में  जीतने वाली टीमों ने 160 से ज्यादा का स्कोर बनाया। पहले मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी ।

IPL 2022 हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने के बाद इस खिलाड़ी पर निकाला गुस्सा, देखें VIDEO

 IPL 2022 RCB VS MI 11111111.JPG

दूसरे मैच में गुजरात  ने 171 रन बनाकर दिल्ली को 157 रन पर रोका था।वहीं तीसरे मैच में 161 रन बनाने वाली  मुंबई को हार मिली थी।इस पिच पर बल्लेबाजी करते हुए 170 से ज्यादा का स्कोर बेहतर माना जा  सकता है। शनिवार के दिन   पुणे में आसमान साफ रहेगा दिन के वक्त तापमान  40 डिग्री और रात  के समय   23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

IPL 2022, CSK vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, जानें कितने बजे से खेला जाएगा मैच और कहां देख सकते हैं LIVE

 IPL 2022 RCB VS MI 11111111.JPG

मैच के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ पांच  फीसदी है ।  दिन के समय  नमी  31 फीसदी  और  रात के समय  65 फीसदी रहेगी।  रात के वक्त ओस आती है और मैच के अंतिम  10 ओवरों में बल्लेबाजी  आसान  हो जाती है ।ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।आज के मैच के तहत भी बैंगलोर और मुंबई की निगाहें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर रहने वाली हैं।

 IPL 2022 RCB VS MI 11111111.JPG

Share this story