Samachar Nama
×

IPL 2022, CSK vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, जानें कितने बजे से खेला जाएगा मैच और कहां देख सकते हैं LIVE

CSK vs SRH

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में    17 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की  टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई  पाटिल स्टेडियम में    भारतीय समय के हिसाब से दोपहर  3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस करीब  आधे घंटे पहले   3 बजे होगा।

IPL 2022 CSK vs SRH कैसी हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग XI, जानिए पिच रिपोर्ट
 


चेन्नई सुपकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच होने वाले मैच का  लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा।इसके अलावा चेन्नई और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते  हैं। मैच से जुड़ी  ताजा अपडेट समाचारनामा डॉटकॉम से प्राप्त  कर सकते हैं।

IPL 2022 में खेलते हुए Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय 

IPL 2022-1-11-1CSK001

मौजूदा सीजन चेन्नई और हैदराबाद के लिए  अच्छा नहीं  रहा रहा है। चेन्नई  सुपरकिंग्स को शुरुआती तीन मैचों  में हार का सामना करना  पड़ा , वहीं  सनराइजर्स हैदराबाद टीम का भी हाल बेहाल है। दो मैच में हार के बाद हैदराबाद अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।  वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स  जीत  का खाता खोले बिना आठवें स्थान पर है।आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद  के बीच अब तक    16 बार भिड़ंत हुई है ।इन मैचों में से   चेन्नई को 12 में जीत मिली है जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ  4 मुकाबले ही जीत पाई ।

IPL 2022 गुजरात टाइटंस की जीत की हैट्रिक के साथ Points Table में हुआ बड़ा बदलाव 

CSK VS SRHCSK VS SRH--1.JPG--1.JPG

आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मेगा ऑक्शन के बाद दोनों टीमें बदल चुकी हैं और  ऐसे में पुराने आंकड़ों कि  इतनी ज्यादा अहमियत नहीं रहती है।चेन्नई और हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है।

SRH VS LSG11111111111.jpg

Share this story