Samachar Nama
×

IPL 2022 हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने के बाद इस खिलाड़ी पर निकाला गुस्सा, देखें VIDEO
 

PBKS VS GT hardik pandya run- out11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022में बीते दिन गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को  6 विकेट से मात देने का काम किया।मुकाबले में जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या  रनआउट हो गए  तब उन्होंने एक प्लेयर पर अपना गुस्सा उतारा ।बता दें कि आखिरी ओवर में गुजरात को  जीत के लिए  19 रनों की जरूरत थी ।

IPL 2022, CSK vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, जानें कितने बजे से खेला जाएगा मैच और कहां देख सकते हैं LIVE

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

क्रीज पर डेविड मिलर और    हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी  कर रहे थे। पंजाब  की ओर से  गेंदबाजी ओडियन स्मिथ के हाथों में थी।  ओवर की पहली गेंद डेविड मिलर खेलने से चूके। पर इसके बाद भी दोनों बल्लेबाज रन लेने दौड़ पड़े । लेकिन  विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की थ्रो पर  हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए।

IPL 2022 CSK vs SRH कैसी हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग XI, जानिए पिच रिपोर्ट

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

आउट होने के बाद  कप्तान हार्दिक पांड्या  साथी डेविड मिलर से नाराज दिखाई दिए।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है। हालांकि आखिरी में राहुल तेवतिया की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर गुजरात को  मैच में जीत मिली।इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल की  अगुवाई  वाली पंजाब किंग्स ने  गुजरात टाइटंस  को  190 रनों का  लक्ष्य दिया, जिसे गुजरात ने  4 विकेट खोकर हासिल किया।

IPL 2022 में खेलते हुए Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय 

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

आखिरी के ओवर में राहुल तेवतिया ने  दो गेंदों में लगातार  2 छक्के लगाकर गुजरात को मैच जिता दिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 59 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए     18 गेंदों में 5 चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली। आईपीएल 2022 में यह लगातार तीसरा मैच रहा है जब गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की । गुजरात की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई है।

vPBKS VS GT hardik pandya1.jpg

 

Share this story