Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs KKR Highlights लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन  आरसीबी और केकेआर के बीच लोस्कोरिंग मैच देखने  को मिला, जिसमें  आरसीबी ने  3 विकेट से  जीत दर्ज की । मुकाबले में   टॉस हारकर पहले खेलते हुए केकेआर ने  18.5 ओवर में    128 रन बनाए।

IPL 2022 RCB vs KKR Highlights रोमांचक मैच में आरसीबी ने केकेआर को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO

वहीं  इसके जवाब में19.2 ओवर में  7 विकेट पर 132 रन बनाकर  कोलकाता ने जीत दर्ज की।कोलकाता और  बैंगलोर के बीच लो स्कोरिंग मैच भले ही  रहा है, लेकिन इसमें गगन चुंबी छक्के  देखने को मिलें।  केकेआर के लिए धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल   ने सबसे ज्यादा  25 रन अपनी टीम के लिए  बनाए।उन्होंने अपनी पारी में  एक चौका सहित तीन गगनचुंबी छक्के भी जड़े।इसके अलावा कोलकाता की ओर से और कोई बल्लेबाज ज्यादा छक्के नहीं लगा सका।

 IPL 2022 RCB VS KKR की भिड़ंत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

सुनील नरेन , नीतिश राणा और सैम बिलिंग्स एक-एक छक्का जड़ सके। दूसरी   ओर आरसीबी के लिए ओर    फाफ डुप्लेसिस और  विराट कोहली  जैसे बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे हैं, लेकिन शाहबाज अहमद ने दमदार बल्लेबाजी  करके महफिल लूटी । शाहबाज ने वैसे तो 20 गेंदों में 27 रन की पारी ही खेली , लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी में तीन छक्के जड़े । इसके अलावा बैंगलोर के लिए  रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक ने  भी 1-1  छक्का जड़ा।

 IPL 2022 RCB vs KKR Live  जानें किन बदलाव के साथ उतरीं बैंगलोर और कोलकाता, ये दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 RCB vs KKR

 केकेआर के खिलाफ मिली जीत से  आरसीबी की मौजूदा सीजन में वापसी हुई है ।दरअसल पहले मैच  के तहत बैंगलोर को  पंजाब किंग्स के  खिलाफ हार मिली थी। इस जीत के  साथ ही आरसीबी ने अंक तालिका में अपना  खाता भी खोल लिया है।  आरसीबी  मौजूदा सीजन के तहत फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में   है।

IPL 2022 Virat Kohli रचेंगे इतिहास,  ये बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम
 

IPL 2022 RCB vs KKR

मैच में देखने को मिले गुगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

Share this story