Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs KKR Highlights रोमांचक मैच में आरसीबी ने केकेआर को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO

RCB vs KKR

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन  आरसीबी और  केकेआर के बीच भिड़ंत हुई है। डीवाई पाटिल  स्टेडियम में हुए मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को  3 विकेट से  हराने का काम किया। मुकाबले में   आरसीबी ने टॉस  जीतकर पहले  गेंदबाजी करना चुना ।पहले खेलते हुए केकेआर की टीम 18.5 ओवर में 128 रनों पर ढेर हो गई। आरसीबी की गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

सबसे  ज्यादा 25 रन  आंद्रे रसेल ने बनाए।वहीं  उमेश यादव ने  18, सैम बिलिंग्स ने  14, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 13 रन की पारी खेली ।वहीं   वरुण चक्रवर्ती , वेंकटेश अय्यर और नीतिश राणा 10-10 रन की पारी खेल सके। दूसरी ओर आरसीबी के लिए   घातक गेंदबाजी वानिंदु हसरंगा ने की जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए । वहीं   आकाश दीप  ने तीन  विकेट  चटकाए। हर्षल पटेल को दो और मोहम्मद  सिराज को एक  विकेट मिला।

दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी    बैंगलोर की  शुरुआत भी खराब  रही थी । टीम ने  अनुज  रावत (0) के रूप में जल्द विकेट गंवा दिया । इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी  महज 5 रन  बनाकर आउट हो गए।  लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के  विकेट लगातार  गिर रहे थे ।

मुश्किल वक्त  में   शेरफेन रदरपोर्ड  ने 40 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।वहीं   शाहबाज अहमद ने  20 गेंदों में  3 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड विली ने 28 गेंदों में 18 रन बनाए।वहीं दिनेश कार्तिक ने  7 गेंदों में नाबाद14 रन की पराी का योगदान दिया। हर्षल पटेल भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे । आरसीबी 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीता।कोलकाता केलिए सबसेज्यादा तीन विकेट  टीम  साऊदी ने लिए। उमेश यादव ने दो  विकेट चटकाए ।इसके अलावा सुनील नरेन  और  वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

रोमांचक मैच में आरसीबी ने केकेआर को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स, VIDEO


 

Share this story