Samachar Nama
×

 IPL 2022 RCB VS KKR की भिड़ंत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के छठे मैच में    केकेआर और  आरसीबी के बीच  भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में   आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।डीवाई पाटिल    स्पोर्ट्स   अकादमी में खेले जा रहे इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यही नहीं  केकेआर और  आरसीबी की भिड़ंत को लेकर सोशल मीडिया पर  मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।  

 IPL 2022 RCB vs KKR Live  जानें किन बदलाव के साथ उतरीं बैंगलोर और कोलकाता, ये दोनों टीमों की प्लेइंग XI


बता दें कि  कोलकाता और बैंगलोर दोनों ऐसी टीमें हैं  जो जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है। आईपीएल का जब साल 2008 में आगाज हुआ  था तो सीजन के पहले मैच  के तहत भी  दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई थी और आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।

IPL 2022 Virat Kohli रचेंगे इतिहास,  ये बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम

बता दें कि  मुकाबले में  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम  आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ मैच में कोई बदलाव नहीं किया है।मौजूदा सीजन के पहले मैच में   पंजाब किंग्स  के  खिलाफ आरसीबी जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी , वहीं उसी  एकदाश के साथ केकेआर के खिलाफ  भी उतरी है।

IPL 2022 RCB vs KKR  के मैच से घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई, बस करना होगा ये काम

दूसरी ओर  श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली  केकेआर ने एक बदलाव किया है।    युवा तेज गेंदबाज शिवम मवी की जगह टिम साऊदी को मौका दिया गया है।आईपीएल 2022 के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ बैंगलोर ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे, पर इसके बावजूद वह हार गई थी ।वहीं केकेआर पहले मैच में चेन्नई को  6 विकेट से  मात देकर आई है।दोनों टीमों की अब दूसरे मैच में  जीत पर रहने वाली हैं। 


 


 


 


 


 


 

Share this story