IPL 2022 MI vs CSK मुंबई-चेन्नई के बीच होगा हाईवोल्टेज मैच, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की Playing 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही आईपीएल की सफल टीमें हैं लेकिन इनका मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन अब तक रहा है।आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार 6 मैच गंवा चुकी है और उसके लिए अब करो या मरो की स्थिति है ।
IPL 2022 David Warner ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस को अब भी हार मिलती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है । दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की स्थिति भी खराब है क्योंकि उसे 6 मैचों में से 5 के तहत हार का सामना करना पड़ा।दोनों टीमों की बात की जाए तो मुंबई और चेन्नई कागज पर मजबूत हैं लेकिन खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं । मुंबई की बात की जाए तो टीम के पास रोहित शर्मा औ ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी है। लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।
IPL 2022 धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Rishabh Pant ने किया खुलासा, कोरोना मामलों के बाद कैसा था माहौल

मुंबई के पास डेवाड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे मध्यमक्रम में बल्लेबाज हैं। कीरोन पोलार्ड जैसा धाकड़ ऑलराउंडर हैं।वहीं गेंदबाजों में टीम के पास जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ के विकल्प हैं।चेन्नई की बात की जाए तो रितुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा की ओपनिंग जोडी़ है ।
IPL 2022 Punjab Kings का ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक, शेयर किए गए ये मीम्स

गायकवाड़ फॉर्म लौट आए हैं और रॉबिन उथप्पा भी रन बना रहे हैं। मध्यक्रम में टीम के पास अंबाती रायाडू , शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी हैं।वहीं ऑलराउंडरों में मोइन अली , ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा है।गेंदबाजी में महेश थीक्षाना ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

संभावित प्लेइंग 11--
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
सीएसके: रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

