Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs SRH लखनऊ जीत के बाद भी नाखुश दिखे कप्तान KL Rahul, जानिए क्या रही वजह

IPL 2022: बल्ले से इस तरह से शुरुआत करना सही नहीं था’, करारी हार के बाद KL Rahul ने इसे ठहराया पूरी तरह जिम्मेदार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने  सनराइजर्स हैदराबाद को बीते दिन 12 रन से मात देने का काम  किया । लखनऊ ने मौजूदा सीजन के  तहत लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की, लेकिन कप्तान केएल राहुल अपनी टीम की एक बात से नाखुश नजर आए। दरअसल लखनऊ ने टॉस हारकर  पहले खेलते हुए   27 रनों के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे।

IPL 2022 SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल 
 


LSG----1111.JPG

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि  यह टीम के लिए  अच्छा नहीं है   और  इस पर हमें काम करना होगा। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि, हमने   खुद को मैच में बनाए  रखकर जीत मौका दिया, जो अच्छी बात है ।हालांकि  शुरु में पावरप्ले में तीन विकेट  गंवाना अच्छा नहीं है। बल्लेबाजी इकाई  के तौर पर  हमें यह सीखना होगा।

IPL 2022 की सबसे घातक गेंद फेंककर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका , VIDEO देखें

IPL 2022 SRH vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से बाजी मारी, केएल की कप्तानी पारी; आवेश के विकेटों का चौका, देखें वीडियो

लखनऊ की इस जीत में आवेश खान हीरो रहे ।उन्होंने   घातक  गेंदबाजी करते हुए मैच  में  4 विकेट लिए । आवेश खान को शानदार  प्रदर्शन के लिए प्लेयर  ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान  केएल राहुल अपनी  टीम की गेंदबाजी से खुश रहे हैं।केएल राहुल ने कहा कि , गेंदबाजी पिछली तीन मैचों में अच्छी रही है।

CSK की हार पर जमकर भड़का ये भारतीय दिग्गज, सरेआम Ms Dhoni को बताया सबसे बड़ा गुनहगार

LSG900--101--1111.JPG

शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज आवेश खान ने मैच के बाद कहा, कोशिश यही थी कि टीम को विकेट  दूं क्योंकी टीम  यही चाहती है।मैं पावरप्ले  और अंतिम  ओवर में  विकेट निकालना चाहता हूं। मुझे पावरप्ले में दो  ओवर मिले जिसमें मैंने डॉट गेंद फेंकने कोशिश की।हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने  दो अंक अर्जित किए हैं, हालांकि वह अंक  तालिका में टॉप  4 में नहीं पहुंच पाई है।

LSG900--101--1111.JPG

Share this story