Samachar Nama
×

IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी मात,देखें हाइलाइट्स - VIDEO
 

LSG VS CSK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  आईपीएल 2022 में बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स का  सामना  चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। ब्रेबोर्न स्टेडियम में  खेले गए इस मैच के तहत  चेन्नई सुपरकिंग्स को  6  विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में लखनऊ के लिए    इविन लुईस ने तूफानी प्रदर्शन किया,जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतककर  पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया ।  

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2022 का खिताब जीतेगी ये टीम 

टॉस हारकर  पहले खेलते हुए  चेन्नई सुपरकिंग्स ने  अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर  20 ओवर में  7विकेट पर 210 रन बनाए। सीएसके के लिए  रॉबिन उथप्पा ने  27 गेंदों में   8 चौके और एक छक्के की मदद से     शानदार  50रन की पारी खेली ।वहीं शिवम दुबे ने  भी अपना जलवा  दिखाते हुए  30 गेंदों में  5 चौके और  2 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। वहीं  मोईन अली ने  22 गेंदों में 35 रन और    अंबाती रायडू ने  20 गेंदों में    27  रन बनाए।

IPL 2022 LSG VS CSK Live लखनऊ और चेन्नई ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें


इसके अलावा  कप्तान रविंद्र जडेजा ने  17 और महेंद्र सिंह धोनी ने 16रन की पारी का योगदान दिया। लखनऊ  के लिए आवेश खान, एंड्रयू टॉय और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।इसके जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने  19.3 ओवर में  4 विकेट  पर 211 रन बनाकर जीत अपने नाम की। लखनऊ की जीत में  क्विंटन डीकॉक, इविन लुईस और  कप्तान केएल राहुल की पारी का योगदान  रहा ।

IPL 2022  लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले MS Dhoni के फैंस के लिए खुशख़बरी 


 


डीकॉक ने  45 गेंदों में 9 चौके  की मदद से 61 रन बनाए।वहीं    इविन लुईस ने  23 गेंदों में 6 चौके और  3 छक्के के साथ नाबाद 55 रन की पारी खेली ।  वहीं केएल राहुल ने  26 गेंदों में  2 चौके और  3 छक्के की मदद से  40 रन की पारी खेली ।वहीं दीपक हुड्डा ने  13 और  आयुष बदोनी ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। चेन्नई के लि ड्वेन प्रोटियास दो  विकेट   लिए ।वहीं  तुषार देश पांडे और   ड्वेन ब्रावो ने 1-1विकेट चटकाए।

लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी मात,देखें हाइलाइट्स - VIDEO

Share this story