IPL 2022 लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले MS Dhoni के फैंस के लिए खुशख़बरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होने वाला है।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में केकेआर के खिलाफ चेन्नई को हार मिली थी लेकिन एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस का दिल खुश कर दिया था, वो प्रदर्शन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का था । महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के शुरु होने से पहले ही चेन्नई सुपरिकंग्स की कप्तानी छोड़ी और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बल्ले से जमकर कहर बरपाया ।
IPL 2022 CSK में लौटा घातक ऑलराउंडर, लखनऊ के खिलाफ मचाएगा तबाही

धोनी अपने पुराने अंदाज में खेलते नजर आए थे । केकेआर के खिलाफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे,तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जलवा दिखाते हुए 38 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा था। धोनी ने साबित किया था कि वह क्यों इतने बड़े खिलाड़ी हैं । पूर्व कप्तान जिस तरह की फॉर्म में आ चुके हैं, वह लखनऊ के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं।
VIDEO Wanindu Hasaranga के स्पेशल सेलिब्रेशन का फुटबॉल से है कनेक्शन, हुआ खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से दो आईपीएल सीजन के बाद कोई अर्धशतक आया था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि लखनऊ के खिलाफ भी धोनी बड़ी पारी खेलें।आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का शानदार प्रदर्शन रहा है।उन्होंने लीग में 221 मैच खेले हैं जिनमें 39.97 के औसत और 135.79 के स्ट्राइक रेट से 4796 रन बनाए हैं ।
IPL 2022, LSG vs CSK Live Streaming जानिए लखनऊ और चेन्नई के मैच को कब-कहां देखें लाइव

धोनी ने अब तक 24 अर्धशतक जड़े हैं,वहीं उनके बल्ले से 332 चौके और 220 छक्के निकले हैं। विकेटकीपिंग में भी धोनी का जलवा रह है, वह 126 कैच ले चुके हैं और 39 स्टंपिंग कर चुके हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार खिताब भी दिलाया।


