Samachar Nama
×

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2022 का खिताब जीतेगी ये टीम 

IPL 2022 Media Rights Auction: बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया अधिकार के लिए निविदा जारी की

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया   के पूर्व क्रिकेटर  मैथ्यू हेडन ने बड़ी भविष्यवाणी करके बताया कि  आईपीएल 2022 का खिताब  कौन सी टीम जीत सकती है।   कंगारू दिग्गज का मानना है कि आईपीएल 2022 में कप्तान बदलने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताब  हासिल कर सकती है । चेन्नई सुपरकिंग्स   अब तक पांच बार खिताब जीत  चुकी है।आईपीएल 2022 के पहले  ही मैच में  चेन्नई सुपरकिंग्स को केकेआर के खिलाफ  6 विकेट से हार मिली थी।

IPL 2022 LSG VS CSK Live लखनऊ और चेन्नई ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें


IPL 2022: आज होगी LSG और CSK की भिड़ंत, जानें कहां और कैसे Live देख सकते हैं यह हाईवोल्टेज मुकाबला

दूसरे  मैच में सीएसके   लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ं रही हैं, जहां  रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें वापसी पर रहने वाली हैं।स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा,सीएसके की टीम पहले मैच में  मिली हार से हताश नहीं है।इस मैच में भी टीम के लिए कई सारे सकारत्मक चीजें बाहर आई  थीं । टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में कुछ कमियां जरुर देखने को मिली  लेकिन  इस टीम में अनुभव की कमी नहीं है

IPL 2022  लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले MS Dhoni के फैंस के लिए खुशख़बरी 

IPL 2022, आईपीएल फ्रेंचाइजी नाखुश, आईपीएल से हटने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ BCCI करेगा सख्त कार्रवाई

और मुझे उम्मीद है,वह अपने दूसरे मैच में एक दमदार वापसी  करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मैच में टीम के लिए मोईन अली नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। मोईन अली अगर दूसरे  मैच में सीएसके लिए  मैदान पर  उतरते हैं तो लखनऊ केसामने यह और अधिक खतरनाक साबित होगी। 

IPL 2022 CSK में लौटा घातक ऑलराउंडर, लखनऊ के खिलाफ मचाएगा तबाही 

IPL 2022: आज होगी LSG और CSK की भिड़ंत, जानें कहां और कैसे Live देख सकते हैं यह हाईवोल्टेज मुकाबला

महेंद्र सिंह धोनी  ने ही चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार खिताब दिलाया था।हालांकि  15 वें सीजन के  शुरु होने से पहले  महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करदिया था। आईपीएल 2022 के तहत   चेन्नई सुपरकिंग्स की  कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है।हालांकि टीम में  महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल मौजूद हैं।

IPL 2022: आज होगी LSG और CSK की भिड़ंत, जानें कहां और कैसे Live देख सकते हैं यह हाईवोल्टेज मुकाबला

Share this story